सहकारी बैंक के मुख्य कार्यपालक ने बैंक के प्रगति के बारे में बताया

रायबरेली।जनपद में जिला सहकारी बैंक लिमिटेड के सभापति विवेक विक्रम सिंह के कुशल निर्देशन में बैंक उत्तरोत्तर प्रगति कर रहा है।वार्षिकी क्लोजिंग 31 मार्च को समाप्त हुए वित्तीय वर्ष में बैंक के जमा में 26 करोड़ 86 लाख रू० ऋण एवं अग्रिम में 37 करोड़ 10 लाख रू०में 6.25 करोड रू०एवं में 1.53 करोड रू०तथा कार्यशील पूँजी में मु0 84 करोड़ 34 लाख रू0 की वृद्धि हुयी है।इसके साथ ही बैंक की गैर निष्पादक अस्तियां 1.75 करोड़ से तथा प्रबन्ध लागत 60.00 लाख रू0 से घटी है।जनपद के सम्मानित किसानों एवं नागरिकों के सहयोग से बैंक की निवल मालियत बढकर मु0 27.69 करोड रू० हो गयी है।बैंक के सचिव मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री प्रवीन कुमार का कहना है कि बैंक की कार्यशील पूँजी में वृद्धि एवं एन०पी०ए०में कमी होने से इसका सीधा फायदा जनपद के किसान भाइयों को मिलेगा।उनको फसली ऋण के अलावा अन्य प्रकार के ऋण मत्स्य पालन, डेयरी उद्योग, प्रोसेसिंग यूनिट जैसे उद्योगों में आसानी से वित्तपोषण किया जा सकेगा।इस वित्तीय वर्ष में कृषि निवेश का दायरा बढाया जा रहा है।जिससे अधिक से अधिक लोगों को स्वरोजगार के लिए प्रेरित किया जा सके।सहकारी बैंक सचिव मुख्य कार्यपालक ने आशा व्यक्त किया है कि इसी प्रकार आगामी वित्तीय वर्ष में भी आप सब के सहयोग से बैंक उत्तरोत्तर प्रगति करेगा।