कार्मिक के वास्तविक रूप से बीमार होने का परीक्षण हेतु मेडिकल बोर्ड का गठन

रायबरेली।जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी हर्षिता माथुर ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के मतदान कार्य हेतु लगाये जाने वाले मतदान कार्मिक प्रायः बीमारी का कारण बताकर अपने को निर्वाचन ड्यूटी से मुक्त कराने का प्रयास किया जाता है। ऐसी स्थिति में संबंधित कार्मिक के वास्तविक रूप से बीमार होने का परीक्षण किये जाने हेतु मेडिकल बोर्ड का गठन किया जाना आवश्यक है, ताकि ऐसे प्रकरणों पर सम्बन्धित का परीक्षण गठित मेडिकल बोर्ड द्वारा गहनता से किया जाए एवं परीक्षणोंपरान्त अपनी तर्कसंगत रिपोर्ट निर्वाचन ड्यूटी से मुक्त किये जाने के सम्बन्ध में समय से उपलब्ध करायी जाये।जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी हर्षिता माथुर ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये है कि मेडिकल बोर्ड का गठन की सूचना मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी कार्मिक रायबरेली के साथ ही जिला निर्वाचन अधिकारी रायबरेली को भी उपलब्ध करायें।