गैस रिसाव से विद्यालय रसोई में लगी आग झुलसी रसोइया

ऊंचाहार,रायबरेली।रोहनिया ब्लॉक के मवई प्राथमिक विद्यालय में एमडीएम का खाना बनाते समय गैस सिलेंडर में रिसाव होने से बड़ा हादसा होते होते बचा,घटना में रसोइया बुरी तरह झुलस गई।गौरतलब हो कि विद्यालय के रसोई घर में एमडीएम बनाते समय गैस सिलेंडर में अचानक आग लग गई।जिसके बाद वहां अफरा तफरी मच गई।इससे पहले की आग पर काबू पाया जाता,तब तक रसोइया बुरी तरह झुलस गई,उसे सीएचसी रोहनिया में भर्ती कराया गया है।यह हादसा शनिवार को रोहनिया विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय मवई में हुआ है।घटना सुबह करीब दस बजे दिन की है।स्कूल में एमडीएम बन रहा था।रसोई घर में रसोइया आशादेवी पत्नी भगवत प्रसाद खाना बना रही थी।इसी बीच रसोई घर में रखे गैस सिलेंडर में अचानक आग लग गई।आग को देखकर रसोइया ने चीखना चिल्लाना शुरू किया। उसकी चीख सुनकर स्कूल के अध्यापक दौड़कर रसोई घर पहुंचे और किसी प्रकार आग पर काबू पाया।किंतु तब तक रसोइया आशा देवी गंभीर रूप से झुलस चुकी थी।तत्काल उनको रोहनिया ब्लाक के सीएचसी पहुंचाया गया।जहां उनका इलाज चल रहा है।गनीमत रही कि घटना के समय वहां आसपास स्कूल के बच्चे नहीं थे,अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।घटना की सूचना पर एनटीपीसी और ऊंचाहार से दमकल कर्मी पहुंचे और आग पर काबू पाकर रिसाव वाले सिलेंडर को निष्क्रिय किया और आस पास के लोगों ने राहत की सांस ली।