अशोक चांडक परिवार, आम आदमी पार्टी नेता अमित करगवाल सहित दर्जनों नेता भाजपा में हुए शामिल,,

� श्रीगंगानगर में भाजपा का कुनबा लगातार बढ़ता �जा रहा है। नामांकन भरने के अंतिम दिन आज एक तरफ भाजपा ने नेहरू पार्क में जहां बड़ी सभा कर अपने जीत के इरादों का संकेत दिया वहीं कांग्रेस पार्टी ने भी पब्लिक पार्क में अपने दिग्गज नेताओं के साथ सभा की।
�भाजपा ने प्रियंका बेलान को अपना उम्मीदवार घोषित किया है वहीं कांग्रेस पार्टी ने कुलदीप इंदौरा को उम्मीदवार बनाया है ।कुलदीप इंदौरा वर्तमान में जहां जिला प्रमुख है वहीं प्रियंका बेलन अनूपगढ़ क्षेत्र से संबंध रखती है एवं नगर पालिका की सभापति भी है ।
� � � �दोनों सभाओं में अगर तुलनात्मक अध्ययन किया जाए तो आज भाजपा की सभा में लोगों की भारी भीड़ उमड़ी वहीं बड़ी तादाद में दूसरे दलों से आए नेताओं ने भाजपा में विश्वास जताते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी के द्वारा भाजपा का दामन थाम लिया। कांग्रेस पार्टी के नेता अशोक चांडक ,नगर परिषद पूर्व सभापति करुणा चांडक सहित उनके पूरे परिवार तथा आम आदमी पार्टी से चुनाव लड़ चुके कुम्हार �समाज के दिग्गज नेता अमित करगवाल ने भी आज आम आदमी पार्टी छोड़कर भाजपा ज्वाइन की ।
� � � �भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने इन्हें पटका पहनकर भाजपा में शामिल किया।
� � � �इसके अलावा भी 22 से अधिक पार्षदों ने भी भाजपा ज्वाइन की है, �दिग्गज नेता अशोक चांडक द्वारा पिछले काफी समय से इस बात के संकेत दिए जा रहे थे कि वह भाजपा में जॉइन होंगे , �क्योंकि कांग्रेस पार्टी द्वारा उनके किसी भी बात का संज्ञान नहीं लिया जा रहा था,, उन्होंने विधानसभा चुनाव में भी पार्टी के लिए अपने लिए टिकट मांगी थी मगर पार्टी ने उन को टिकट ना �देकर कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष अंकुर मिगलानी को टिकट दी थी इससे नाराज होकर अशोक चांडक �निर्दलीय के रूप में अपनी पत्नी करुणा चांडक को उम्मीदवार बनाकर मैदान में आए और दूसरे स्थान पर रहे ।कांग्रेसी उम्मीदवार अंकुर मेगलानी को तीसरे स्थान पर रहकर संतोष करना पड़ा वहीं, भाजपा के जयदीप बिहानी ने भारी मत लेकर जीत का परचम लहराया � � �
� � � �आज भाजपा की उम्मीदवार प्रियंका बेलान के नामांकन अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने बड़ी तादाद में कांग्रेस व आम आदमी पार्टी के नेताओं को भाजपा जॉइन करवाई। जिस प्रकार से भाजपा का कुनबा लगातार बढ़ता जा रहा है इस लिहाज से कांग्रेस पार्टी लगातार पिछड़ती जा रही है।लगता है मोदी फैक्टर काम कर रहा है