एसडीआरएफ एवं गोताखोरों की मदद से दूसरे दिन स्वास्थ्य कर्मी की शव हुई बरामद 

आलापुर (अम्बेडकर नगर) | थाना क्षेत्र राजेसुल्तानपुर अंतर्गत कम्हरिया घाट पर होली के दिन घाघरा नदी में नहाने गए तीन दोस्त नदी में डूबने लगे स्थानीय लोगों की मदद से एक युवक को बचाया गया व दूसरे युवक की डूबने से मौत हो गई जबकि तीसरे युवक की तलाश आज एसडीआरएफ एवं गोताखोरों की मदद से की जा रही थी और अंततः गायब युवक के शव को बरामद करने में सफलता हासिल कर लिया गया है। मालूम हो कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जहांगीरगंज में तैनात पुष्पेंद्र निवासी राजस्थान, देवेंद्र निवासी मैनपुरी एवं हिमांशु निवासी मथुरा होली खेलने के उपरांत अपने तीन और साथियों के साथ कम्हरिया घाट के घाघरा नदी में नहाने गए नहाते समय छः दोस्तों मे से तीन युवक अचानक नदी में डूबने लगे। नदी में डूब रहे तीनों युवकों को स्थानीय लोगों ने बचाने का प्रयास किया जिसमें एक युवक की डूबने से मौत हो गई, दूसरे युवक का पता नहीं चला, तीसरे युवक को लोगों ने बचा लिया थ। इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने आलापुर उप जिलाधिकारी एवं थाना राजेसुल्तानपुर एवं जहांगीरगंज थाने को दिया सूचना पर पहुंचे आलापुर उपजिलाधिकारी व राजेसुल्तानपुर एवं जहांगीरगंज थाने की पुलिस ने गोताखोरो की मदद से नदी में नहाते समय गायब युवक की खोज जारी कर दी परन्तु गायब युवक का पता नहीं चला जिसकी तलाश आज एसडीआरएफ की टीम द्वारा की जा रही थी ।इस संबंध में उपजिलाधिकारी सदानंद सरोज ने बताया कि स्थानीय लोगों की मदद से नदी में डूबे देवेंद्र को बचा लिया गया एवं पुष्पेंद्र की नदी में डूबने से मौके पर मौत हो गई एवं हिमांशु का शव एसडीआरएफ एवं गोताखोरों की मदद से आज बरामद किया गया है। मौके पर थानाध्यक्ष राजेसुल्तानपुर, थानाध्यक्ष जहांगीरगंज, क्षेत्राधिकारी आलापुर आर,बी, सिंह गोताखोरों एवं एस डी आर एफ की टीम के साथ नदी में डूबे गायब युवक की तलाश मे मौजूद थे पुलिस बरामद शव को अपने कब्जे में लेकर अन्यत्र परीक्षण हेतु जिला अस्पताल भेज दिया है।