पांच साल में पहली बार आए बीजेपी के नेताजी, देवरिया बाजार में लोगों ने सुनाई जमकर खरीखोटी, कही यह बात

आलापुर (अंबेडकर नगर) ।। भारतीय जनता पार्टी लोकसभा 62 संतकबीर नगर के प्रत्याशी सांसद इंजीनियर प्रवीण निषाद का आलापुर विधानसभा में आगमन पर एक तरफ जहां जगह-जगह स्वागत किया गया वहीं कार्यकर्ताओं के बीच विरोध भी सामने आया ।यह वाकया विधानसभा आलापुर के देवरिया बाजार का है।क्षेत्र के उम्मीदवार के रूप में जब वह देवरिया बाजार पहुँचे तो वहां बड़ी संख्या में लोगों ने उनको घेर लिया इस दौरान रुद्रप्रताप सिंह, एवं जगदम्बा सिंह ने उनसे कहा कि आमतौर पर कोई भी नेता साल में एक बार तो अपने क्षेत्र में आ जाते है,लेकिन आप तो पांच साल में पहली बार आये हैं। अब वोट चाहिए तो आए हैं। वहीं जगदम्बा सिंह ने कहा कि हमारे क्षेत्र से सांसद कौन है हम तो पहचानते ही नहीं है तो बगल से ही अन्य लोगों ने कहा कि सांसद को कोई नहीं पहचानता है । जब चुनाव नजदीक आ गया तो कार्यकर्ता खोज रहे हैं किसी को वेतन नहीं मिलता लेकिन कम से कम क्षेत्र में आना चाहिए और क्षेत्र मे कोई काम सांसद प्रवीण निषाद ने नहीं किया है। इस तरह के माहौल में कार्यकर्ताओं ने समझाने का बहुत प्रयास किया और अंततः सांसद का काफिला लोगों को आश्वस्त करते हुए कि अब ऐसा नहीं होगा आगे बढ़ गया। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।