चित्तौड़गढ़ : गंगरार थाना पुलिस ने कई सालों से वांछित चल रहे तीन स्थाई वारण्टीयों को किया गिरफ्तार

चित्तौड़गढ़। गंगरार थाना पुलिस ने शनिवार को कई सालों से वांछित चल रहे तीन स्थाई वारण्टीयों को गिरफ्तार किया। जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव वर्ष 2024 को मध्यनजर रखते हुए वांछित अपराधियों कि धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक परबत सिह के निर्देषन में तथा वृताधिकारी वृत गंगरार रवीन्द्र प्रताप सिह के सुपरविजन में गठित टीम द्वारा जिला चितौडगढ में निवासरत वांछित अपराधियों कि धरपकड हेतु थानाधिकारी मोतीराम सारण मय जाप्ता ने कार्यवाही करते हुये लडाई झगडे एवं मारपीट के मामले में पिछले 7 साल से फरार चल रहे स्थाई वारंटी शंकर लाल पिता घिसालाल जाति बलाई निवासी सोनियाना थाना गंगरार जिला चित्तौडगढ व स्थाई वारंटी श्यामलाल पिता रतनलाल जाति गुर्जर उम्र 44 साल निवासी धंवालिया थाना गंगरार जिला चित्तौडगढ वही आम्र्स एक्ट में पिछले पांच साल से फरार चल रहे स्थाई वारंटी विष्णु शर्मा पिता कालूलाल शर्मा उम्र वयस्क निवासी जोधपुरिया पुलिस थाना पारसोली जिला चित्तौडगढ को गिरफ्तार किया। जिस के बाद गिरफ्तार हुए सभी आरोपियों के न्यायालय में पेश किया इस कार्यवाही में मोतीराम सारण पु.नि, जगदीश धाकड़ कानि, मदनलाल कानि, नानूराम कानि आदि सम्मिलित थे।