औदिच्य समाज का सामूहिक ढूंढोत्सव कार्यक्रम धूमधाम से संपन्न।

औदिच्य सेवक ब्राह्मण समाज सेवा समिति छप्पन क्षेत्र (15 गांव) द्वारा षष्टम सामुहिक ढूंढोत्सव कार्यक्रम 2024 का दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन अध्यक्ष श्री मोहन लाल जी औदिच्य पिलादर की अध्यक्षता मे समाज जनों की उपस्थिति मे दिनांक 18 एवं 19 मार्च को धूमधाम से मांगलिक भवन (15 गांव) सलूंबर में किया गया।
कार्यक्रम मे प्रथम दिवस की संध्या पर संगीतमय सुंदरकांड एवं भजन संध्या का आयोजन नवीन जी औदिच्य की पार्टी द्वारा किया गया।
इसी कड़ी में दिनांक 19 मार्च को प्रातः 8 बजे से पंच कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन श्री शांतिलाल जी शर्मा के सानिध्य मे संपन्न हुआ। इसके बाद 10 बजे से ढूंढोत्सव कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। जिसमे 10 नौनिहालौं के जन्म पर उनके परिवार वालों ने सामूहिक ढूंढ का आयोजन रखा।
इस दौरान वीरपुरा निवासी जगदीश जी शर्मा के पौत्र धीरेन के स्वर्ण सीढ़ी कार्यक्रम में हीरालालजी सुपुत्र खेमराज जी औदिच्य का स्वर्ण सीढ़ी आरोहण का कार्यक्रम भी किया गया।
इस अवसर पर मांगलिक भवन परिसर मे नव निर्मित गणपति मंदिर मे प्रस्तावित प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिऐ विभिन्न कार्यक्रमों की बोली लगाई गई। सभी समाज जन द्वारा इसमें बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया गया। प्रीतिभोज के बाद समाज की महिलाओं, पुरुषो एवं बालिकाओं द्वारा नृत्य, गरबा एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिनका कार्यक्रम में मौजूद सभी ने जमकर लुत्फ उठाया।
उक्त कार्यक्रम मे मेवल, मेवाड़, छप्पन,वागड़, आट, ईडाणा, पानुंद के करीब 2000 समाज जनों ने हिस्सा लिया।
कार्यक्रम का संचालन गोपीलाल शर्मा एवं जगदीश लाल शर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत मे अध्यक्ष मोहन लाल जी औदिच्य एवं उपाध्यक्ष मोतीलाल जी सेवक द्वारा कार्यक्रम मे सम्मिलित होने वाले समस्त समाज जनों को धन्यवाद ज्ञापित किया।