दबंग गरीबों की जमीन कब्जाने से नही आ रहे बाज,प्रशासन की मौन स्वीकृति,जनमानस में सवाल

ऊंचाहार,रायबरेली।योगी सरकार की सख्ती के बावजूद तहसील क्षेत्र में दबंग गरीबों की जमीन जबरन हथियाने से बाज नहीं आ रहे हैं।जिम्मेदार अधिकारियों की उदासीनता के चलते गरीबों को अपनी जमीन बचाने के लाले पड़ गए हैं।इसकी बानगी तहसील व थाना दिवसों पर देखी जा सकती है, जहां गरीब अपनी जमीन को दबंगों के अवैध कब्जा को मुक्त कराने की गुहार लगा रहे हैं।बावजूद दबंगों की पहुंच से गरीबों को न्याय नहीं मिल रहा है।ताजा मामला ऊंचाहार देहात ग्राम पंचायत का सामने आया है।जहां एक गरीब की भूमिधरी जमीन पर दबंग कब्जा करने का दवाब बनाने के जानमाल की धमकी दे रहे हैं।जिसकी शिकायत पीड़ित ने तहसील व कोतवाली में की है।न्याय नहीं मिलने पर भुक्तभोगी ने मामले की शिकायत डीएम से की है।
तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत ऊंचाहार देहात के गांव पिपरहा निवासी अब्दुल हफीज ने आरोप लगाया हैबताया कि गांव स्थित गाटा संख्या1361में उसके नाम जमीन राजस्व अभिलेख में बतौर भूमिधरी दर्ज है।उक्त भूमि से उसने बेटी की शादी करने के लिए कुछ हिस्सा संतोष कुमारी के नाम मकान बनाने के लिए बैनामा कर दिया। लेकिन कुछ लोग भूमि को अपनी बता कर निर्माण नहीं करने दे रहे हैं। विपक्षी शमशेर, विजय व राजेश आदि दबंगई के बल पर जमीन कब्जा करना चाहते हैं।उक्त लोगों ने उसे भाग जाने की धमकी दी है।भुक्तभोगी ने तहसील व कोतवाली में गुहार लगाई।लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है। जिससे मनबढ़ दबंग उसे जानमाल की धमकी दे रहे हैं।पीड़ित ने डीएम से गुहार लगा कर न्याय की फरियाद की है।बताते चलें कि तहसील क्षेत्र में गरीबों की जमीन को अवैध रूप से कब्ज करने का यह कोई पहला मामला नहीं है।इसके पहले भी कई लोगों की भूमिधरी जमीन पर दबंगों के अवैध कब्जा करने के मामले सामने आए हैं।लेकिन अधिकारियों की उदासीनता के चलते हौसले बुलंद दबंग गरीबों को परेशान करने से बाज नहीं आ रहे हैं।