किरावली में अवैध अतिक्रमण पर फिर चला महाबली, अधिशासी अधिकारी ने दुबारा अतिक्रमण पर दी सख्त चेतावनी

किरावली। कस्बा के मुख्य बाईपास चौराहा पर फैली अव्यवस्थाओं को दूर करने के लिए तहसील प्रशासन और नगर पंचायत किरावली ने संयुक्त रूप से मोर्चा संभाल लिया।
मंगलवार को एसडीएम दिव्या सिंह के दिशा निर्देशन में राजस्व विभाग और नगर पंचायत की टीम ने हाइवे पर डेरा डाल दिया। अधिशासी अधिकारी सुचेता अरोरा की अगुवाई में हाइवे की सर्विस रोड पर नाले के ऊपर रखे टीनशेड, तख्त आदि को हटवा दिया। अभियान के दौरान कुछ दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण हटाने से इंकार करने पर पुलिसबल द्वारा सख्ती से शांत करवा दिया गया। इसके बाद महाबली द्वारा अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया गया। अभियान चलते ही ठेल ढकेल दुकानदार भाग खड़े हुए। अधिशासी अधिकारी ने मौके पर दुकानदारों को चेतावनी देते हुए कहा कि अपनी दुकान के दायरे में ही कार्य करें। दुबारा अतिक्रमण होने पर जुर्माना भी वसूला जाएगा। उल्लेखनीय है कि अधिवक्ता मोरध्वज सिंह इंदौलिया द्वारा तहसील मुख्यालय पर शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की थी। मौके पर अधिकारियों के दौरे के बावजूद हालातों में सुधार नहीं हुआ। इसके बाद प्रशासन ने कड़ा कदम उठा लिया। अभियान के दौरान नगर पंचायत के समस्त टीम मौजूद रही।