अज्ञात कारणों से गेहूं के खेत में लगी आग , ढाई बीघा खेत का गेहूं का लांक जलकर हुआ खाक    

फतेहपुर सीकरी। थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम हँसपुरा में तेज हवा के दौरान अज्ञात कारणों से लगी आग से किसान का करीब ढाई बीघा खेत में कटा हुआ गेहूं का लांक जलकर राख में तब्दील हो गया ,सूचना मिलने पर बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंच गए जहां पुलिस की मदद से आग पर बामुशिल काबू पाया जा सका । आग से हुए भारी नुकसान की सूचना तहसील प्रशासन को भी दी गई है ।

ग्राम हंसपुरा निवासी युवा नेता रवि उपाध्याय ने पुलिस को सूचना देते हुए बताया कि शुक्रवार की शाम तेज आंधी के दौरान गांव हसपुरा निवासी किसान मन्नु ,जयप्रकाश के गेहूं खेतों में कटे पड़े गेहूं के लांक में अज्ञात कारणों से आग लग गई जिससे किसानों का करीब ढाई बीघा खेत का लांक आग से जलकर खाक हो गया ,मौके पर पहुंचे बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने पुलिस की मदद से आग पर काबू पाया ।आग से हुए नुकसान की जानकारी तहसील प्रशासन को ग्रामीणों द्वारा दी गई है।

Comments:

Sumit Garg | Apr 26, 2024

दुःखद