पटाखा कारखाने में धमाका,एक की मौत दूसरा घायल 

रायबरेली।जनपद में पटाखा बनाने वाली लाइसेंसी कारखाने में धमाका हुआ,जिसमे एक युवक की मौके पर मौत और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।जिसका इलाज जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।मामला महराजगंज थाना क्षेत्र के पहरे मऊ गांव का है।पहरे मऊ निवासी मोहम्मद खान का पटाखे बनाने का लाइसेंसी कारखाना है।जिसमे 19वर्षीय वीरेंद्र शर्मा और 15वर्षीय छोटू पटाखा बना रहे थे। सुबह आचनक से बारूद में विस्फोट होने से वीरेंद्र की मौके पर मौत हो गई,जबकि शिवम उर्फ छोटू गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है।जिसे महराजगंज सीएचसी ले जाया गया,जहां से हालत गंभीर होने के कारण जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया।वही घटना की सूचना पर महराज गंज थाना प्रभारी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।