कलश यात्रा के पश्चात् सप्त दिवसीय रामकथा का हुआ शुभारम्भ 

अमित श्रीवास्तव

शिवगढ़ रायबरेली। संकट मोचन हनुमान मंदिर गुमावाँ लाही बॉर्डर शिवगढ़ में 12 मार्च दिन मंगलवार से आयोजित सप्त दिवसीय राम कथा एवम रुद्र महायज्ञ हेतु भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया, कलश यात्रा में मुख्य यजमान व मुख्य आयोजक पण्डित लालमन शुक्ल के सुपुत्र पण्डित आनंद कुमार शुक्ल एवम उनकी धर्म पत्नी के साथ दर्जनों भक्तों ने कलश यात्रा में शामिल होकर पुण्य प्राप्ति की, कलश यात्रा संकट मोचन हनुमान मंदिर गुमावा लाही बॉर्डर से अवसानेश्वर महादेव हैदरगढ़ तक निकाली गई, तत्पश्चात कथा वाचिका पूर्णिमा मिश्रा नैमीशारण्य सीतापुर के श्रीमुख से भव्य राम कथा का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर सैंकड़ों भक्तगण उपस्थित रहे।