चकिया-विधायक का एक्शन, टेंडर मैनेजिंग मामले में प्रतिनिधि को हटाया,कुछ दिन पूर्व सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष और ठेकेदार का ऑडियो

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

चकिया- विधानसभा क्षेत्र के विधायक कैलाश खरवार ने रविवार को एक्शन लेते हुए विकासखंड क्षेत्र के रामपुर ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान केशव मूर्ति पटेल को अपने प्रतिनिधि पद से हटा दिया। इसके बाद लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त रही। सोशल मीडिया के एक चैनल से बातचीत करते हुए विधायक कैलाश खरवार ने कहा कि उन्होंने तथाकथित ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद उनकी छवि खराब करने की कोशिश करने की स्थिति में उन्होंने एक्शन लिया। और कहा कि मामले में पूरी तरीके से जांच कराई जाएगी जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।

बताते चलें कि पिछले दिनों सोशल मीडिया पर एक तथाकथित ऑडियो तेजी से वायरल हो रहा था। जिसमें तत्कालीन विधायक प्रतिनिधि केशव मूर्ति पटेल व पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छत्रबली सिंह द्वारा टेंडर मैनेजिंग मामले को लेकर ठेकेदार सुनील जायसवाल से बातचीत की गई थी। और टेंडर मैनेजमेंट का दबाव बनाया जा रहा था। और बार-बार मामले में विधायक कैलाश खरवार के नाम की भी चर्चा की जा रही थी। इसमें सुनील जायसवाल द्वारा टेंडर डालने पर विधायक के नाराज होने की बात कही गई। हालांकि कुछ चैनल के साथ-साथ सोशल मीडिया पर ऑडियो वायरल होने के बाद चर्चाएं रही। इसके बाद अब विधायक कैलाश खरवार ने एक्शन लेते हुए रविवार को अपने प्रतिनिधि केशव मूर्ति पटेल को लिखित रूप से प्रतिनिधि पद से मुक्त कर दिया है। विधायक ने एक सोशल मीडिया के यूट्यूबर से बात करते हुए कहा कि उनके साथ सोची समझी साजिश चली जा रही है, जिससे उनकी छवि खराब हो।उनकी सरकार और संघ का यही उद्देश्य रहता है कि जो भी किसी की छवि धूमिल करने और गलत कार्य करने का प्रयास करता है उसके खिलाफ कार्रवाई की जाती है। और मामले की जांच कराई जा रही है दोषियों के खिलाफ जरूर कार्यवाही होगी।