पूर्व मंत्री एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य ने सपा को दिया झटका,नई पार्टी बनाई।

लखनऊ । पूर्व मंत्री एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य ने सपा को झटका देते हुए नई पार्टी बनाई है। अब स्वामी प्रसाद मौर्य राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बन चुके हैं,पार्टी बनाते ही स्वामी प्रसाद मौर्य ने लोकसभा चुनाव को देखते हुए और भारतीय पसमांदा मुस्लिम महासभा के बढ़ते हुए जनाधार को देखते हुए भारतीय पसमांदा मुस्लिम महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय मो मकसूद अंसारी को निमंत्रण भेजा। स्वामी प्रसाद मौर्य के बुलावे पर भारतीय पसमांदा मुस्लिम महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मो मकसूद अंसारी अपनी राष्ट्रीय कार्यकारणी के साथ मुलाकात करने पहुंचे तथा पसमांदा मुस्लिम के लिए हिस्सेदारी और भागीदारी के साथ ही तमाम मुद्दों पर चर्चा की गई। आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव पर विस्तृत रूप से चर्चा हुई भारतीय पसमांदा मुस्लिम महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मकसूद अंसारी ने कहा कि अब गुलामी नही हिस्सेदारी चाहिए जो हमे हिस्सेदारी और भागीदारी देगा हमारा 22 %पसमांदा समाज उसके साथ खड़ा होगा। स्वामी प्रसाद मौर्य से मिलने बालों में प्रमुख रूप से भारतीय पसमांदा मुस्लिम महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मो मकसूद अंसारी राष्ट्रीय महासचिव एवम इस्लामी स्कॉलर हाजी परवेज हसन अंसारी,उत्तर प्रदेश प्रभारी रियाजुद्दीन गादरे,बरेली के जिलाध्यक्ष अन्ने सकलैनी भारतीय पसमांदा मुस्लिम महासभा हापुड़ के जिलाध्यक्ष जमील अहमद के साथ ही जमाल अहमद भी उपस्थित रहे।