डीएम ने शहर की प्रमुख सड़कों का किया निरीक्षण

रायबरेली।जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम के तहत बनने वाली सड़कों का निरीक्षण किया। उन्होंने वार्ड नं0 27 के अन्तर्गत डिग्री कालेज चौराहा पुलिस लाइन चौकी के सामने से मीरा मलिक नर्सिंग होम होते हुए विकास प्राधिकरण के सामने से शुक्ला पेट्रोल पम्प के सामने जेल रोड तक हाटमिक्स प्लान्ट से डामर रोड के निर्माण कार्य, वार्ड नं0 28 के अन्तर्गत बिन्दावन नगर (शालीमार पैलेस) में रायबरेली एवं परशदेपुर सम्पर्क मार्ग से रबर मोल्ड इण्टरलाकिंग व नाली निर्माण, वार्ड नं0 20 के अन्तर्गत पुलिस लाइन चौराहा एवं जेलरोड सम्पर्क मार्ग से पाल आटा चक्की होते हुए बैंक ऑफ बड़ौदा ए०टी०एम० के सामने तक इण्टरलाकिंग व चुनाई के कार्य,नगर पालिका क्षेत्रान्तर्गत महराजगंज रोड (कांशीराम कालोनी) के पास डामर रोड से एम०आर०एफ० सेन्टर तक खड़ंजा का निर्माण कार्य, वार्ड नं0 14 के अन्तर्गत एफ०एस०टी०पी० एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिस से शांति ट्रेडर्स के पास खड़ंजा का निर्माण कार्य, वार्ड नं0 20 के अन्तर्गत पुलिस लाइन चौराहा एवं जेलरोड सम्पर्क मार्ग से ओम मेडिकल स्टोर होते हुए नव्या ब्यूटी पार्लर से हनुमान मंदिर होते हुए श्रेष्ठ बेकरी व पुलिस लाइन गेट तक इन्टरलाकिंग व चुनाई का कार्य, अस्पताल चौराहा से महिला अस्पताल होते हुए कानपुर रोड व चौराहा से अग्रसेन पार्क तक हाट मिक्स से रोड नवीनीकरण का कार्य, वार्ड सं0 29 के अन्तर्गत मोहल्ला बम्बईया कोठी में कचहरी मेन रोड से गंगा राम 10 हास्पिटल होते हुए बम्बईया कोठी के सामने तक इन्टरलाकिंग व साइड पटरी की चुनाई का कार्य, वार्ड सं0 29 के अन्तर्गत मोहल्ला बम्बईया कोठी में बैंक ऑफ बड़ौदा के बगल से बम्बईया कोठी के सामने तक इण्टरलाकिंग व साइड पटरी की चुनाई का कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने ईओ नगर पालिका को निर्देश देते हुए कहा कि कार्य की गुणवत्ता से किसी प्रकार समझौता न किया जाए और समय से कार्य को पूरा किया जाए जिससे लोगों को जाम की समस्या और वायु प्रदूषण से मुक्ति मिले।इस अवसर पर ईओ नगरपालिका स्वर्ण सिंह, सहायक अभियंता नेहा परवीन भी उपस्थित रही।