शिव कुमार यादव बने अल्प बचत अभिकर्ता संघ के जिलाध्यक्ष…….

संतकबीरनगर

राष्ट्रीय अल्प बचत अभिकर्ता संघ का जिला स्तरीय सम्मेलन आदर्श होटल खलीलाबाद में संपन्न हुआ। सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में संघ के राष्ट्रीय महासचिव मनोज कुमार मिश्र एवं प्रदेश अध्यक्ष आनंद कुमार श्रीवास्तव उपस्थित रहे। सम्मेलन की अध्यक्षता श्याम मुरारी लाल श्रीवास्तव तथा संचालन रमेश कुमार तिवारी ने किया।

सम्मेलन को संबोधित करते हुए संघ के राष्ट्रीय महासचिव मनोज कुमार मिश्रा ने कहा कि अल्प बचत अभिकर्ता जहां अल्प बचत योजनाओं में आम जनता का धन निवेश कराकर लोगों को सशक्त बनाने का काम करते हैं वहीं सरकार के राजस्व में वृद्धि करते हुए जीविका अर्जित कर अपने परिवार की परवरिश करते हैं लेकिन उन्हें बहुत कम कमीशन दिया जाता है तथा सरकार की कई महत्वपूर्ण स्कीमों में उन्हें शामिल नहीं किया गया है। इसके लिए हम केंन्द्रीय वित्त मंत्री स्तर पर प्रयास कर रहे हैं। श्री मिश्रा ने बताया कि वर्तमान समय में पूरे देश में संघ की जिला इकाइयों का गठन किया जा रहा है। 413 जिलों में इकाइयां गठित हो चुकी हैं। देश भर के एजेंटों को संगठन से जोड़ा जा रहा है। संघ के प्रदेश अध्यक्ष आनंद कुमार श्रीवास्तव ने कहा अल्प बचत अभिकर्ताओं के सामने कई चुनौतियां आती हैं। एक तरफ तो उन्हें अल्प कमीशन दिया जाता है तो दूसरी तरफ स्थानीय स्तर पर डाकघरों में सर्वर फेल होने, स्टेशनरी का अभाव होने अथवा अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा सहयोग न करने की समस्याएं आती हैं। संगठन इन समस्याओं के समाधान के लिए प्रयास करता है। उन्होंने अभिकर्ताओं से संगठित होकर अपनी समस्या संबंधित अधिकारियों के समक्ष रखने का सुझाव दिया तथा कहा कि समस्या का समाधान न होने पर उन्हें तथा राष्ट्रीय नेतृत्व को अवगत कराएं जिससे उच्चाधिकारियों के संज्ञान में लाकर समस्याओं का समाधान कराया जा सके। जिला बचत अधिकारी ने सम्मेलन को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जिले के अल्प बचत अभिकर्ताओं की मेहनत और कर्मठता से हमारा जिला हमेशा अल्प बचत का लक्ष्य पूरा करता है और प्रदेश के अग्रणी जिलों में इसकी गिनती होती है। इस जिले के किसी अभिकर्ता के विरुद्ध किसी तरह के कदाचार की भी शिकायत नहीं मिलती है जो सराहनीय है। सम्मेलन को जिलाध्यक्ष गोरखपुर रामनाथ श्रीवास्तव, वी.के.मिश्रा, राज कुमार तिवारी, शिवम श्रीवास्तव, विनीत कुमार श्रीवास्तव, शिव कुमार गुप्ता, महेंद्र नाथ पाण्डेय सहित अन्य ने संबोधित किया। सम्मेलन में रमेश कुमार तिवारी संरक्षक, श्याम मुरारी लाल श्रीवास्तव संरक्षक/कोषाध्यक्ष, शिव कुमार यादव जिलाध्यक्ष, दिलीप कुमार साहनी व उमाशंकर पाण्डेय उपाध्यक्षगण, महेंद्र नाथ पाण्डेय व केदारनाथ मौर्य महामंत्री, आयुष, अशोक कुमार व राम अशीष सहमंत्री तथा सुनील कुमार गुप्ता मीडिया प्रभारी चुने गए। सलाहकार समिति में सुनील कुमार गुप्ता, श्याम मुरारी लाल श्रीवास्तव, शिव कुमार यादव, महेंद्र नाथ पाण्डेय व सरोज सिंह और कार्यसमिति में ओमप्रकाश मौर्य, विनीत श्रीवास्तव, मनोज कुमार गुप्ता, आफताब आलम, अशोक कुमार, आशा चौहान तथा उमा लाल सागर को नामित किया गया।