पहली पत्नी के रहते हुए पति ने दूसरी से की शादी,विरोध करने पर सास और पति ने चाकू से हमला कर किया घायल,जिंदा जलाने के उद्देश्य से डीजल की केन को उड़ेला,शिकायत पर पति और सास के खिलाफ गंभीर धारा में थ

पहली पत्नी के रहते हुए पति ने दूसरी से की शादी,विरोध करने पर सास और पति ने चाकू से हमला कर किया घायल,जिंदा जलाने के उद्देश्य से डीजल की केन को उड़ेला,शिकायत पर पति और सास के खिलाफ गंभीर धारा में थाना जहानाबाद में मुकदमा दर्ज।

राजेश गुप्ता संवाददाता पीलीभीत।

यूपी के जनपद पीलीभीत की कोतवाली जहानाबाद क्षेत्र से एक पत्नी के रहते हुए दूसरी औरत से शादी करने का विरोध करने पर पहली पत्नी के द्वारा विरोध करने पर पति और सास के द्वारा चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल करने तथा जिंदा जलाने के उद्देश्य से उसके ऊपर डीजल की केन उड़ेलने का मामला प्रकाश में आया है, पत्नी के द्वारा थाना जहानाबाद पुलिस को लिखित रूप से शिकायत पत्र दिया गया है जिस पर थाना जहानाबाद पुलिस के द्वारा पति और सास के खिलाफ गंभीर धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।पीड़िता संगीता देवी पुत्री महेंद्र पाल ग्राम पंडरी समी बरौर थाना नवाबगंज जिला बरेली ने थाना जहानाबाद पहुंचकर जहानाबाद पुलिस से लिखित रूप से शिकायत करते हुए शिकायत पत्र के माध्यम से बताया है,प्रार्थनी का पति मेवाराम पुत्र छेदा लाल ने रुचि पुत्री कुंदन लाल निवासी ग्राम ललौरी खेड़ा थाना जहानाबाद से प्रार्थनी की बिना मर्जी के दूसरी शादी कर ली है।जब प्रार्थनी अपनी ससुराल पहुंची तो मेरे पति की दूसरी पत्नी रुचि घर पर ही थी।प्रार्थनी ने अपने पति मेवाराम से कहा कि आपने मेरे रहते हुए दूसरी शादी क्यों कर ली तो इस बात से नाराज होकर मेरे पति मेवाराम और उसकी मां जगदेई निवासी ग्राम मकरंदापुर थाना जहानाबाद जिला पीलीभीत ने दिनांक 9 फरवरी 2024 को सुबह 6:00 बजे के समय मेरे साथ मारपीट करते हुए चाकू से हमला कर दिया और मुझे जिंदा जलाने के उद्देश्य से घर में रखी डीजल से भरी कैन मेरे ऊपर उडेल दी तथा माचिस की तीली से मुझे आग लगाने की कोशिश करने लगे।मैने बाहर भाग कर अपनी जान बचाई है।पीड़िता ने अपने पिता के साथ थाना जहानाबाद पहुंचकर लिखित रूप से शिकायत पत्र देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।मीडिया संवाददाता के द्वारा जब उक्त संदर्भ में थाना प्रभारी मुकेश शुक्ला से जानकारी ली गई तो थाना प्रभारी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया है शिकायत पत्र मिला है शिकायत पत्र के आधार पर पति मेवाराम पुत्र छेदालाल और सास जगदेई पत्नी छेदालाल निवासी ग्राम मकरंदापुर थाना जहानाबाद जनपद पीलीभीत के खिलाफ धारा 494,323,324, 307 के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।पुलिस कार्रवाई जारी है।