पंचकुला में प्रथम कपडा बैग वेंडिंग मशीन की हुई शुरुआत

पंचकूला में बुधवार को कपड़ा बैग वेंडिंग मशीन का उद्घाटन हुआ। आई हेट पोलीथीन और नगर पालिका पंचकुला के संयुक्त प्रयासों का परिणाम स्वरूप है जो आने वाले समय मे सभी सेक्टर्स मे भी लगायी जाएगी। कार्यक्रम का उद्धेश्य पॉलिथीन के खतरनाक परिणामों को ध्यान में रखते हुए, वैकल्पिक साधनों जैसे कि कंपोस्टेबल बैग्स, कपड़ा बैग्स, आदि को प्रोत्साहित करना। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मेयर कुलभुषण गोयल, सनसिटी प्रधान उदित मित्तल, अनुज अग्रवाल, श्रीमती पूजा अग्रवाल, फाउन्डर, ट्राईसिटी इको वारियर्स,श्री यश पाल सिंगल, श्री पंकज कपूर, श्री धर्म पाल अग्रवाल, श्रीमति वीना डा? विनीत गुपता एवं गणमान्य उपस्थित हुए। हम इस अवसर को बच्चों और नए पीढ़ियों को पॉलिथीन के खिलाफ नफरत और प्राणियों को बचाने के लिए भी समर्पित करना चाहते हैं। इस समारोह का एक और महत्वपूर्ण मुल उद्देश्य है देश को हानिकारक रसायनों से बचाना है।