मकर संक्रांति एवं शटतिल एकादशी के पावन पर्व पर कंज्यूमर्स एसोसिएशन पंचकुला द्वारा भव्य, दिव्य वार्षिक कार्यक्रम का सफ़ल आयोजन

:दिनांक 14 जनवरी 2026 बुधवार का मंगलमय दिन और भी वैभवशाली हो गया जब हर वर्ष की भांति कंज्यूमर्स एसोसिएशन पंचकुला ने महत्वपूर्ण स्थानों पर पूर्व प्रचार हेतु बैनर लगवा कर उक्त आयोजन की कम्बल वितरण तथा I hate polythene हेतु उद्घोषणा की । कार्यक्रम की अध्यक्षता लेo जनरल एस के कौशल अति विशिष्ट सेवा मैडल सेवानिवृत ने की । कार्यक्रम के माननीय अतिथि के रूप में उद्योगपति एवं परोपकारी एम एल महाजन उपस्थित रहे । एस के जैन संस्था के patron in-Chief ने मुख्य अतिथि को पुष्प गुच्छ भेंट करके उनका स्वागत किया । योग गुरु एस के वर्मा ने पुष्प गुच्छ से एम एल महाजन का अभिनन्दन किया । श्री प्रवेश कुमार भाo प्राo सेवा से सेवानिवृत ने ngo की ओर से महाजन जी को सम्मान पट्टिका भेंट की । गणमान्य अतिथियों में पंकज कपूर उद्योगपति एवं परोपकारी तथा रोटरी क्लब के सहायक गवर्नर, एन एफ आई के प्रेसिडेंट तथा सुनील दिवान उद्योगपति एवं परोपकारी तथा रोटरी क्लब के प्रेसिडेंट ने अपनी गरिमामई उपस्थिति से कार्यक्रम को सुशोभित किया । श्रीमती सोनिया सूद जी एवं उमेश सूद भी इस सुअवसर पर उपस्थित रहे । प्रतिष्ठित एवं पंजीकृत ngo कंज्यूमर्स एसोसिएशन पंचकुला के प्रेसिडेंट राकेश कपूर ने संक्षिप्त अभिभाषण द्वारा सभी गणमान्य अतिथियों के समाज एवं देश को योगदान का उल्लेख किया। जनरल साहिब, पंकज कपूर, सुनील दिवान, आर एल सेतिया एवं मुंशी राम अरोड़ा, उमेश सूद ने भी सभा को संबोधित किया । तत्पश्चात, जनरल साहिब से मंगलमई शुरुआत करके सभी के कर कमलों से जरूरतमंद लगभग 150 लाभार्थियों को कम्बल वितरित किए गए। संस्था के महासचिव के सी जिंदल ने सभी को उनके आगमन हेतु धन्यवाद किया । IHP का स्टाल भी आगंतुकों से और क्रेताओं से व्यस्त रहा । अल्पाहार के पश्चात् कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस अवसर पर संजीव सिंगला, एस एल वर्मा, के के वर्मा, नवनीत थापर, गुलशन गिरधर, राकेश विज, तमन्ना कथूरिया, कुलवंत राय शर्मा, युधिष्ठिर मिश्रा, प्रमोद गोस्वामी, जे सी वोहरा, अनिल शर्मा भी मौजूद रहे