श्रीगंगानगर लोकसभा सीट के लिए रिटायर्ड एडीजीपी क्राइम आरपी सिंह ने भी दावा ठोका, कांग्रेस वाला कमान से मांगी टिकट

श्रीगंगानगर में लोकसभा चुनाव को लेकर गतिविधियां तेज हो गई है। बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों के उम्मीदवारों ने अपने-अपने तैयारी के मद्दे नजर पार्टियों से टिकट के लिए दवा शुरू कर दिया है ।कांग्रेस पार्टी की ओर से रिटायर्ड एडीजीपी क्राइम आरपी सिंह ने भी श्रीगंगानगर के रिजर्व सीट पर अपना दावा ठोका है।

आरपी सिंह ने कहा कि वै गंगानगर लोकसभा क्षेत्र की समस्याओं को भली भांति जानते हैं क्योंकि गंगानगर में एसपी के पद पर रह चुके हैं श्रीगंगानगर में आज एक आयोजित पत्रकार वार्ता में रिटायर्ड आईडीपी क्राइम आरपी सिंह ने कहा कि वर्तमान में भी राजस्थान कांग्रेस कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष भी हैं और लोकसभा क्षेत्र से गंगानगर से कांग्रेस पार्टी की टिकट मांग रहे हैं यदि पार्टी उन्हें टिकट देती है तो वह इस क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे क्योंकि वे श्रीगंगानगर हनुमानगढ़ दोनों जिलों से परिचित है।उन्होंने बताया कि उन्होंने पार्टी के हर स्तर पर टिकट की मांग की है उन्होंने कहा कि वह इस क्षेत्र की समस्याओं को काफी सालों से जानते हैं जिनका अभी तक समाधान नहीं हुआ।

केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण इलाके के लोगों विशेष कर किसानों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैकेंद्र सरकार हर वर्ष कृषि जिंसों के समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी करती है लेकिन सरकारी खरीद के मामले में फेल साबित हो जाती है इस बार भी मूंग खरीद में ढलाई बढ़ती गई अनेक किसानों को मूंग कम दामों में बेचना पड़ा। नरमा कपास की सरकारी खरीद में सीसीआई लगातार अड़चन लगती रही है ।

आरपी सिंह ने कहा कि इस बार नरमे की फसल गुलाबी सुंडी की वजह से खराब हो गई है कांग्रेस शासन में इसके मुआवजा की घोषणा की थी लेकिन उस समय आचार संहिता लग जाने के कारण मुआवजा जारी नहीं किया जा सका, अब जब राज्य में भाजपा की सरकार बने दो माह हो गए हैं अभी किसानों को मुआवजा राशि जारी नहीं की गई है किसने की हालत भी काफी खराब है उन्होंने कहा कि वह अगर इस क्षेत्र को प्रतिनिधित्व देने में कामयाब हो पाते हैं तो निश्चित रूप से इस क्षेत्र की समस्याओं को निराकरण करने में अपना पूरा योगदान देंगे ।

उन्होंने कहा कि अपने कार्यकाल के दौरान भी यहां लोगों से लगातार मिलते रहे, सर्विस काल में भी उनकी विचारधारा कांग्रेस से संबंधित ही रही यही कारण है कि रिटायरमेंट के बाद भी वह कांग्रेस पार्टी के जरिए आम जनता की लगातार सेवा करते रहे । श्री सिंह ने कहा की श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ दोनों जिलों में नहर का सुदृढ़ीकरण नहीं किया गया इससे नहर अपनी क्षमता के अनुसार पूरा पानी नहीं ले पा रही हैं, वे क्षेत्र की इन समस्याओं के समाधान के लिए हर संभव कोशिश करेंगे ताकि लोगों को राहत मिल सके ।

आरपी सिंह ने बताया कि वह गंगानगर जिले में सहायक पुलिस अधीक्षक करणपुर, पुलिस अधीक्षक बॉर्डर इंटेलिजेंस एवं एसपी श्रीगंगानगर के पदों पर स्थापित रहकर लगभग चार पांच वर्षों तक गंगानगर हनुमानगढ़ जिले में सेवाएं दी है इस कारण एक क्षेत्र की समस्याओ से परिचित है तथा इस क्षेत्र की समस्याओं का समाधान करने में भी वे सक्षम है वह श्री गंगानगर रिजर्व सीट होने के नाते इस क्षेत्र पर अपना दावा साबित करने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं।