पीलीभीत की कोतवाली पूरनपुर के गांव रमपुरा तालुके महाराजपुर बंडा हाइवे पर अज्ञात बदमाशों के द्वारा एक किराना व्यापारी के घर में परिजनों को बंधक बनाकर तमंचे की नोक पर व्यापारी के घर में डकैती

पीलीभीत की कोतवाली पूरनपुर के गांव रमपुरा तालुके महाराजपुर बंडा हाइवे पर अज्ञात बदमाशों के द्वारा एक किराना व्यापारी के घर में परिजनों को बंधक बनाकर तमंचे की नोक पर व्यापारी के घर में डकैती की घटना को दिया गया अंजाम,मौके पर पहुंचे एसपी अतुल शर्मा,टीमे की गठित।

राजेश गुप्ता संवाददाता पीलीभीत।

पीलीभीत जनपद की कोतवाली पूरनपुर क्षेत्र में एक किराना व्यापारी के घर में घुसकर लगभग अज्ञात आधा दर्जन से अधिक बदमाशों ने तमंचे की नोक पर किराना व्यापारी के परिजनों को रखकर डकैती की बड़ी घटना को अंजाम दिया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार पीलीभीत की पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव रमपुरा तालुके महाराजपुर निवासी सुनील कुमार गुप्ता का घर बंडा हाइवे पर स्थित है।सुनील गुप्ता के घर के नीचे ही किराने की दुकान है।मंगलवार शाम लगभग आठ बजे कार सवार पांच से सात बदमाशों के द्वारा असलाह के बल पर व्यापारी सुनील गुप्ता,उनकी पत्नी साधना,पुत्री उन्नति,पुत्र अभिनव और दूसरा पुत्र आयु गुप्ता को गन पॉइंट पर लेकर सभी को घर में बंधक बनाकर घर मे रखी लाखो की नगदी और सोने के जेवर लूट ले गए।बदमाशों ने महिला और उसकी पुत्री के पहने हुए जेवर भी उतरवा लिए।दो मोबाइल और सीसीटीवी की डीवीआर भी साथ ले गए है।बदमाश पुलिस से शिकायत करने पर परिवार को जान से मारने की धमकी दे गए।पीड़ित व्यापारी ने मामले में पुलिस से शिकायत की तो पुलिस व्यापारी से तहरीर बदल कर चार बदमाशों को लिखने को लेकर दबाव बना रही है।वुधवार जब इसकी जानकारी व्यापार मंडल के पदाधिकारी को लगी तो व्यापार मंडल के पदाधिकारी किराना व्यापारी के घर पहुंच गए।मीडिया को जानकारी देते हुए व्यापार मंडल के पदाधिकारी ने कहा है अगर पुलिस ने दी हुई तहरीर पर मुकदमा दर्ज नहीं किया तो व्यापार मंडल रणनीति बनाकर पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोलेगी।पुलिस की कार्यशैली को लेकर व्यापार मंडल में रोष है। वही मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया है पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के एक किराना व्यापारी के घर में कुछ बदमाशों ने घर में घुसकर नगदी जेवरात लूटकर एक घटना को अंजाम दिया है।पुलिस के द्वारा मौका मुयायना किया गया है, खुलासे के लिए टीमों को लगाया गया है जल्दी घटना का खुलासा किया जाएगा।