करणपुर उपचुनाव में कांग्रेस के रूबी कुंनर 11283वोटो से जीते, पूर्व मंत्री सुरेंद्र पाल सिंह टीटी को हराया

श्रीगंगानगर से राकेश मितवा


श्रीगंगानगर के करणपुर में हुए उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी व मंत्री सुरेंद्रपाल सिंह �को तमाम प्रयासों के बाद भी हार �का सामना करना पड़ा । कांग्रेसी �प्रत्याशी रूपिंदर कुमार रूबी ने उन्हें 11283 मतों के भारी अंतर से हराया।
गोरतलब है कि कांग्रेस पार्टी द्वारा कांग्रेस पार्टी द्वारा पहले पूर्व विधायक गुरमीत सिंह कुन्नर को टिकट दी गई थी, उनके बीमारी के कारण अचानक देहांत हो जाने से बाद �में हुए उपचुनाव में उनके पुत्र रुपेंद्र कुमार रूबी को टिकट दी गई।�
� � �हालांकि �यह धारणा बन रही थी कि स्वर्गीय गुरमीत सिंह पुनर भाजपा के प्रत्याशी पूर्व मंत्री सुरेंद्र पाल सिंह टीटी से काफी भारी पड़ रहे हैं ऐसे में अचानक बीमारी के चलते सुरेंद्र पाल सिंह टीटी को, गुरमीत सिंह कुन्नर के बजाय बाद कांग्रेस पार्टी ने उनके उनके पुत्र रूपेंद्र कुमार रूबी को टिकट दी और टीटी को �रूबी से सामना करना पड़ा।
� � � � वहीं एक तरफ जहां सरकार ने सुरेंद्र पाल सिंह सिटी की हालत कमजोर देखते हुए चुनाव से पहले ही मंत्री पद से नवाजा तो दूसरी ओर लोगों में स्वर्गीय कुन्नर साहब के प्रति सहानुभूति के लहर दौड़ पड़ी।�
� � � सहानुभूति कि लहर पर सवार होकर रूबी ने सरकार को नीचा �देखने पर मजबूर कर दिया।
� � � � � गौरतलब है कि रूपेंद्र कुमार रूबी को जहां 94761 मत हासिल हुए ,वहीं सुरेंद्र पाल टीटी को 83500 वोटो से ही संतोष करना पड़ा ।
� � इस प्रकार 11283 वोटो से कांग्रेस पार्टी के रूपेंद्र कुमार रूबी को जीत हासिल हुई । � ��
� � � � �इधर तीसरे बड़े प्रत्याशी के �रूप में जहां कांग्रेस पार्टी के दो बार जिला अध्यक्ष रहे पृथ्वीपाल सिंह संधू आम आदमी पार्टी की ओर से खड़े हुए जहां पिछले चुनाव में उन्होंने निर्दलीय के रूप में लगभग 40000 वोट हासिल किए थे इस बार उन्हें महत्व 11912 वोटो से ही संतोष करनापड़ा ।
� � � �इस बार के इस भारी उलट फेर में एक तरफ जहां सरकार की किरकिरी भी नजर आई दूसरी तरफ आम जनता के मन में यह भाव भी बने की बिना जीत और चुनाव के ही जहां प्रत्याशी को सरकार ने स्थिति मजबूती की संभावना को तलाशते हुए मंत्री पद देकर आम जनता के सामने एक तरह का लालच और प्रलोभन दिया। �जनता ने उसको पूरी तरह नकार दिया।�
� � � �राजकीय अंबेडकर कॉलेज में हुई मतगणना में पहले राउंड में जहां सुरेंद्र पाल सिंह टीटी ने 800 वोटो की बढ़त के साथ धमाकेदार गणना की शुरुआत करवाई मगर इसके बाद से वह लगातार बिछड़ते गए और 18 राउंड तक लगातार उनके मतों के प्रतिशत में कमी आई गई और दूसरी तरफ रूबी कुंनर ने लगातार अपने वोटो में जीत का अंतर बढ़ते गए 18 राउंड की गणना के पश्चात अंत में 11283 वोटो से उनको जीत हासिल हुई ।
� � � � इस प्रकार श्रीगंगानगर जिले में कांग्रेस पार्टी ने जहां सूरतगढ़ अनूपगढ़ सीट पर पहले ही जीत हासिल कर रखी है अब करणपुर की जीत के साथ कांग्रेस और भाजपा में तीन दो का अनुपात हो गया है भाजपा ने सादुलशहर और श्रीगंगानगर सीट पर अपनी जीत पहले ही हासिल कर रखी है ।�
� � � � � �मुख्यमंत्री भजनलाल सरकार ने कृषि बहुल इस इलाके में जहां सुरेंद्र पाल सिंह टीटी को सिंचाई मंत्री का पद देकर नवाजा था अब देखना यह होगा कि अपनी हार के बाद श्री टीटी नैतिकता को देखते हुए क्या मुख्यमंत्री को अपना इस्तीफा पेश करते हैं या सरकार उन्हें राज्य मंत्री के रूप में कहीं एडजस्ट कर सकती है। जो भी हो अगर करणपुर विधानसभा क्षेत्र की सीट भाजपा सरकार के साथ ही जाती तो अधिकांश लोगों का मत है कि इस इलाके में सरकार से विकास कार्यों के लिए नई योजनाएं और बजट हासिल करने में थोड़ी आसानी रहती।