हजरत तहसीन मियां के उर्स का आगाज़ 28 जनवरी से  आगाज़ के एलान के मौके पर  दरगाह की जानिब से गरीबों को किया गया गर्म कपड़ों का वितरण

बरेली,हजरत तहसीन रज़ा खान तहसीन मियां साहब के उर्स का आगाज़ 28 जनवरी से होगा उर्स के एलान के मौके पर दरगाह तहसीनिया पर शहजादा ए तहसीन ए मिल्लत हजरत मौलाना सफ़वान रज़ा खान की जानिब सेआठ सौ से ज़्यादा गरीबों को सर्दी से बचने के लिए गर्म कपड़ों का वितरण किया गया जिसमे बच्चो बुजुर्गो और महिलाओं को को गर्म जैकेट ,कोट,और स्वेटर वितरित किए गए इस मौके पर सफ़वान मियां में कहा के हज़रत तहसीन मियां साहब ने पूरी जिंदगी दीनी और दुनियावी खिदमात अंजाम दी 28 जनवरी से तीन रोज़ा उर्स शुरू होगा 30 जनवरी को कुल शरीफ़ होगा मौलाना ने कहा के हज़रत की दुनियावी खिदमात की कड़ी में ही आज गरीबों को गर्म कपड़ों का वितरण किया गया है उर्स तक यह सिलसिला जगह जगह जारी रहेगा उर्स के एलान के आगाज़ पर दरगाह की जानिब से आई एम सी प्रमुख मौलाना तौकीर रज़ा खान की अगुवाई में मिल्लत के किसी भी मसले पर आगे आकर हल कराने के लिए आई एम सी प्रवक्ता डॉक्टर नफीस खान, मण्डल अध्यक्ष नदीम खान,मीडिया प्रभारी मुनीर इदरीसी को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गयाइस मौके मौलाना अमान रज़ा खान, ओमान रज़ा खान,अरहाम रज़ा खान उमेर रज़ा खान,मोइन रज़ा खान सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे