रायबरेली मीडिया क्लब की तरफ से आयोजित सभा में दी गई वरिष्ठ पत्रकार वीरेंद्र सिंह को श्रद्धांजलि

रायबरेली।पत्रकारों के बीच में ताऊ जी के नाम से मशहूर रहे वीरेंद्र सिंह की स्मृति में गुरूवार को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन रायबरेली क्लब में किया गया।रायबरेली मीडिया क्लब की तरफ से आयोजित श्रद्धांजलि सभा में पत्रकार, समाजसेवी, शिक्षाविद्, राजनेता ने पहुंचकर स्वर्गीय वीरेंद्र सिंह की चित्र पर पुष्प अर्पित करके उनको याद किया।प्रदेश सरकार के स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने उनको याद करते हुए कहा कि उनकी सोच को आगे बढ़ाने की जरूरत है।उन्होंने कहा कि पत्रकारिता के क्षेत्र में वीरेंद्र सिंह का कोई सानिध्य नहीं था।मेरी तरफ से परिवार को जो भी आवश्यकता होगी वह करने का प्रयास करूंगा।राणा बेनी माधव स्मारक समिति के अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह ने कहा कि वीरेंद्र जी का जैसा स्वभाव था,उसको कभी भुलाया नहीं जा सकता है। शिक्षाविद डाॅ शशिकांत शर्मा ने कहा कि परिवार के साथ हम हैं और आगे भी रहेंगे।समाजसेवी महेंद्र अग्रवाल ने कहा कि उनके कामों को देखते हुए कभी भी भुलाया नहीं जा सकता है।पत्रकार गौरव अवस्थी ने कहा कि वीरेंद्र सिंह का जाना हमारी बिरादरी के लिए बहुत बड़ी क्षति है।उनका स्वभाव बहुत ही अच्छा था।जितेंद्र सिंह राठौर ने कहा कि खबरों का इंट्रो बनाना और उसको लिखने की कला बहुत ही बेहतर थी।शिव प्रसाद ने कहा कि दादा की खबरों की पकड़ और तथ्य हम लोगों के लिए रिसर्च का पेपर रहता था। उनकी खबर पूरी तथ्यों के साथ में लिखी जाती है। शिक्षक श्याम सुंदर पाण्डेय ने कहा कि दादा की खबरों को लेकर सजगता और उनका सूत्र बहुत ही मजबूत रहता था।पत्रकार अनुज अवस्थी ने उनके साथ किए गए कामों को याद करते हुए कैफी आजमी का शेर पढ़ा यूं तो सदा दहर में रहने आता नहीं कोई, जैसे आप गए हो वैसे भी जाता नहीं कोई... करते हुए उनको याद किया।कार्यक्रम का संचालन हर्षानंद मिश्र ने किया।स्वर्गीय वीरेंद्र सिंह को श्रद्धाजंलि देने के लिए मीडिया क्लब के जिलाध्यक्ष अजीत सिंह,राजपाल सिंह,कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष बीके शुक्ला, नगरपालिका अध्यक्ष शत्रोहन सोनकर, सभासद एसपी सिंह,सुनील श्रीवास्तव,गुरजीत सिंह तनेजा,बलजीत सिंह मोंगा, रोहित मिश्रा,अखिल श्रीवास्तव, हीरालाल कनौजिया,पिंकू शुक्ला,बृजेंद्र शरण गांधी,विजय रस्तोगी,अनिलमिश्रा,पूनम तिवारी,एडवोकेट नागेंद्र सिंह, ओम सिंह,राजेश शुक्ला, बब्लू त्रिवेदी, उपेंद्र सिंह, दिवाकर सिंह, शशांक पटेल, उमेश सिंह, रजनीश सिंह, उमेश प्रताप सिंह, गोविंद चैहान, राजीव षाडंगी, आदित्य बाजपेई, रामजी श्रीवास्तव, रवि श्रीवास्तव, बृजेश कुमार त्रिपाठी, धीरेंद्र कुमार, नीलम यादव, बबलू सिंह, धीरज श्रीवास्तव, दुर्गेश मिश्रा, संदीप पाण्डेय,अनिल वर्मा, अभय सिंह, सुशील सिंह,राकेश कुमार आदि उपस्थित रहे।