सैनिक समाज सेवा संगठन का मूलमंत्र सेवा ही धर्म है:फ़ौजी जय सिंह यादव

सैनिक समाज सेवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पहुंचे मदद के लिये संगठन के पदाधिकारियों के साथ पीड़ित परिवार से मुलाकात की

रायबरेली।जनपद के डलमऊ बेलहनी दुर्जन का पुरवा क्षेत्र में अज्ञात कारणों से लगी आग ने एक घर चपेट में ले लिया।बताते चलें कि बीते दिनों शिव गणेश पुत्र रामआसरे निवासी पूरे दुर्जन का पुरवा मजरे बेलहनी के घर में आग की लपटें दिखाई पड़ते ही हड़कम्प मच गया।देखते देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।जब तक ग्रामीण आग पर काबू पाते तब तक आग ने घर को अपने जद में ले लिया।आग लगने के बाद आसपास अफरातफरी का माहौल बन गया।आग लगने की खबर पाकर काफी संख्या में लोग वहां जुट गये जिसके बाद काफी मुश्किल से आग बुझ पाई तब तक घर का सारा सामान जलकर राख हो गया था। घटना की जानकारी पाते ही सैनिक समाज सेवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट जय सिंह यादव फौजी ने संगठन के पदाधिकारियों के साथ पीड़ित परिवार से मुलाकात की।साथ ही संगठन की तरफ से पीड़ित परिवार को साल साड़ी खाने की सामग्री और अंगवस्त्र देकर उनका दुःख दर्द सुना।यही नहीं उन्होंने पीड़ितों को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार से मिलने वाली हर प्रकार की सहायता को दिलवाये जाने में हरसंभव सहयोग किया जाएगा।मुख्य रूप से जिला पंचायत सदस्य आशीष यादव उर्फ़ आँशु, लावेन्द्र विकास दीनू आलोक यादव उर्फ़ सोनू सैनिक समाज समाज सेवा संगठन के सदस्य सूबेदार एस बी यादव,राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष पवन कुमार बिलियम ब्लाक अध्यक्ष डलमऊ अनिल कुमार सदस्य फ़ौजी दिलीप कुमार एवं आदि ग्रामीण लोग मौजूद रहे।