पीलीभीत में मुखबिर की सूचना पर पूरनपुर कोतवाली पुलिस के द्वारा 100 लीटर अवैध शराब एवं 500 लीटर लहन तथा शराब बनाने के उपकरण के साथ दो आरोपितों को किया गया गिरफ्तार।

पीलीभीत में मुखबिर की सूचना पर पूरनपुर कोतवाली पुलिस के द्वारा 100 लीटर अवैध शराब एवं 500 लीटर लहन तथा शराब बनाने के उपकरण के साथ दो आरोपितों को किया गया गिरफ्तार।

राजेश गुप्ता संवाददाता पीलीभीत।

यूपी में जनपद पीलीभीत की पूरनपुर पुलिस के द्वारा मुखबिर की सूचना छापा मार कार्रवाई करते 100 लीटर अवैध कच्ची शराब तथा 500 लीटर एवं अवैध शराब बनाने के उपकरणों के साथ दो आरोपितों को गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई है।मीडिया को जानकारी देते हुए पूरनपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार के द्वारा बताया गया है उच्च अधिकारियों के दिशा निर्देशन में कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत मादक पदार्थों की बिक्री तथा अपराध रोकने एवं अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे हैं अभियान के अंतर्गत मुखबिर की सूचना पर रमपुरा कपूरपुर में 100 लीटर अवैध कच्ची शराब तथा 500 लीटर लहन एवं अवैध शराब बनाने के उपकरणों के साथ दो आरोपितों को उनके घर से ही गिरफ्तार किया गया है।गिरफ्तार आरोपित छत्रपाल पुत्र लाल सहाय और रमाकांत पुत्र छत्रपाल निवासी रमपुरा कपूरपुर थाना पूरनपुर जनपद पीलीभीत के खिलाफ आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया है। आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में कोतवाली पूरनपुर प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार,उप निरीक्षक प्रताप सिंह धामा, कांस्टेबल आशीष त्यागी, कांस्टेबल संतोष कुमार शामिल रहे हैं।