पीलीभीत के थाना बीसलपुर पुलिस के द्वारा शातिर चोर को चोरी का सामान व ₹1,49000/- (एक लाख उनचास हजार रुपये) के साथ किया गिरफ्तार।

पीलीभीत के थाना बीसलपुर पुलिस के द्वारा शातिर चोर को चोरी का सामान व ₹1,49000/- (एक लाख उनचास हजार रुपये) के साथ किया गिरफ्तार।

राजेश गुप्ता संवाददाता पीलीभीत।

मीडिया को जानकारी देते हुए बताया गया है पीलीभीत पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जनपद में अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाये जाने व वांछित/वारंटियों आरोपियों की गिरफ्तारी के क्रम में चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत व अपर पुलिस अधीक्षक जनपद पीलीभीत के मार्ग दर्शन एवं क्षेत्राधिकारी बीसलपुर के कुशल नेतृत्व में थाना बीसलपुर पुलिस के द्वारा मु0अ0सं0 543/2023 धारा 380/ 411/454 भा0द0वि0 के वांछित आरोपित शैलेश पाटिल पुत्र उत्तम पाटिल निवासी ग्राम वायफले थाना ताश गांव जिला सांगली (महाराष्ट्र) द्वारा चोरी की गयी थी।आरोपित शैलेश पाटिल उपरोक्त वादी मुकदमा नीलेश की दुकान पर काम करता था जो काम छोड़ कर वापस, दिनांक 05.12.2023 को कस्बा बीसलपुर,वादी नीलेश उपरोक्त के घऱ से सोना,चांदी व 1,49000/- (एक लाख उनचास हजार) रुपये चोरी कर अपने मूल निवास ग्राम वायफले थाना ताश गांव जिला सांगली (महाराष्ट्र) चला गया था।जिसका थाना पुलिस द्वारा दिनांक 13.12.2023 को आरोपित शैलेश पाटिल को उसके मूल निवास गांव वायफले थाना ताश गांव जिला सांगली (महाराष्ट्र) से आरोपित को मय माल 1,49000/- (एक लाख उनचास हजार) रुपये व 27 ग्राम पीली धातु व एक रशीद व 10 ग्राम सफेद धातु के वायफले थाना ताश गांव जिला सांगली(महाराष्ट्र) से गिरफ्तार कर लिया गया।कानूनी कार्रवाई करते हुए आरोपित को मा0 न्यायालय जुडिशियल मजिस्ट्रेट प्रथम जनपद सांगली (महाराष्ट्र) के समक्ष पेश कर 4 दिवस ट्रांजिट रिमाण्ड स्वीकृत कराकर आज दिनांक 15.12.2023 को माननीय न्यायालय पीलीभीत के समक्ष प्रस्तुत कर वैधानिक कार्यवाही की गई है।आरोपित को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में कोतवाली बीसलपुर प्रभारी निरीक्षक अशोक पाल,निरीक्षक अपराध अरूण कुमार,उ0नि0 मनोज कमार,हे0का0 मुनेश कुमार,का0 सूर्या राठौर शामिल रहे हैं।