ग्राम सभा इटैली में व्याप्त भ्रष्टाचार की जांच कराने की मांग

रायबरेली।जनपद के विकास खंड रोहनिया में ग्रामीणों ने सम्पूर्ण समाधान दिवस,सहित,तहसीलदार,उपजिलाधिकारी,मुख्य विकास अधिकारी, सहित जनपद के आला अधिकारियों को शिकायती पत्र देकर रोहनिया ब्लॉक के ग्राम सभा इटैली में व्याप्त भ्रष्टाचार की जांच कराए जाने की मांग की है,लगभग दो तीन माह से पीड़ित आला अधिकारियों की चौखट पर दरवाजा खटखटा रहा है,किंतु जनपद के अधिकारी कान में तेल डाल कर बैठे हुए है।गौरतलब हो की पीड़ित ने ग्राम प्रधान द्वारा स्थापित साम्राज्य को भी जांच के कठघरे में खड़ा कर दिया।लेकिन अधिकारियों का कुर्सी मोह नही छूटा और पीड़ित को प्रदेश के मुख्यमंत्री सहित मुख्य सचिव से जांच करवाने की गुहार लगानी पड़ी।पीड़ित ने अपने भेजे हुए शिकायती पत्र के माध्यम से बताया की ग्राम सभा की बेशकीमती जमीनों पर ग्राम प्रधान पति व कुछ गुर्गों का कब्जा है।शौचालय सहित अन्य ग्राम सभा में विकास कार्यों के लिए आए हुए पैसे का बंदरबांट किया गया,कुछ ग्रामीणों को अभी तक शौचालय निर्माण का पैसा भी नहीं मिला,जिसे प्रधान अपने विकास में लगा लिया है।मनरेगा का पैसा प्रधान पति के पिता(ससुर)देवर सहित कई लोग ले रहे है।यहां तक जो दुनिया में नही है उनके नाम से मनरेगा का पैसा निकाला जा रहा है।ऐसे कई आरोपों की शिकायती पत्र देकर ग्राम सभा में व्याप्त भ्रष्टाचार की जांच कराकर कार्यवाही करने की मांग की है।कुछ पत्रों के जवाब भी शासन से आ चुके है और संबंधित अधिकारियों के पास पड़े है।लेकिन अभी तक जमीनी स्तर पर कोई जांच कार्यवाही नही की गई।जिस पीड़ित ने फिर से अधिकारियों की चौखट पर माथा टेका है।पीड़ित ने बताया की ग्राम प्रधान पति व उनके गुर्गों द्वारा आए दिन जान से मारने की धमकीयां दी जा रही।बावजूद थाने से लेकर अधिकारियों से जान माल की गुहार लगाई है,लेकिन किसी ने अभी तक पत्रों पर नजर नहीं फेरा।अगर अब भी अधिकारी ग्राम सभा में जांच की कार्यवाही नही की तो मुख्यमंत्री के जनता दरबार में जाकर न्याय की गुहार लगाऊंगा।