साधन सहकारी सचिव ने समिति के जमीन पर हो रहे निर्माण कार्य को रोकने उच्चाधिकारियों का खटखटाया दरवाजा

ऊंचाहार,रायबरेली।सरायं सहिजन साधन सहकारी समिति के सचिव ने उपजिलाधिकारी सहित जिले के आला अधिकारियों के चौखट पर लगाई न्याय की गुहार,किंतु आश्वासन के आलावा कुछ नही मिला,साधन सहकारी समिति की जमीन पर निर्माण कार्य बराबर चल रहा।बताते चले की सराय सहिजन सहकारी समिति ग्राम पंचायत मुरार मऊ की जमीन पर बीते वर्ष 1989 के वर्तमान प्रधान द्वारा सदस्यों की मौजूदगी में प्रस्ताव पारित कर समिति के लिए 156/0.126 हेक्टेयर लगभग दस बिस्वा जमीन दिया गया था,तब से आज तक साधन सहकारी समिति ग्राम पंचायत मुरार मऊ द्वारा दी गई जमीन पर दो कमरों और बरामदे से संचालित हो रहा है।वहीं साधन सहकारी समिति के सचिव राम कुमार ने बताया की लगभग 34 वर्ष पूर्व से साधन समिति लिमिटेड प्रस्ताव पारित स्थान पर चल रहा था,जबकि शासन द्वारा सहकारी समिति में नए गोदाम के लिए प्रस्ताव भी पास हो चुका है,किंतु अब मुरार मऊ ग्राम पंचायत द्वारा उक्त जमीन पर आंगनबाड़ी केंद्र के बनाने का कार्य चल रहा है।जिस पर हमने आपत्ति जताते हुए सबंधितों को पत्र के माध्यम से मामले को अवगत कराया है।क्योंकि प्रार्थना देने के बावजूद भी अभी तक किसी ने मौके की जांच नही की गई,जबकि उच्चासीन अधिकारियों ने जांच के आदेश दिए है।लेकिन अभी तक किसी प्रकार की कोई सुनवाई नहीं हुई है।जबकि निर्माण कार्य प्रस्ताव पारित जमीन पर हो रहा है।वहीं उपजिलाधिकारी सिद्धार्थ चौधरी ने बताया की मामला संज्ञान में जांच करने के आदेश दिए गए है।जांच कर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।