बृजमनगंज।साईकिल व टेबलेट पाकर छात्र छात्राओं के खिले चेहरे

महराजगंज।नगर पंचायत बृजमनगंज कस्बे के रामलीला पार्क में आज सेवन डेज रेनबो फाउंडेशन के तत्वाधान में विगत 5 दिसंबर को प्रतियोगिता परीक्षा सम्मिलित सफल छात्र छात्राओं को पुरस्कृत करने के लिए पुरस्कार वितरण समारोह का भब्य आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम के आयोजक सत्यम कसौधन ने बताया कि इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में हमारे टीम ने बहुत मेहनत की ।इस प्रतियोगिता में बृजमनगंज ब्लाक के आलमाईटी पब्लिक स्कूल, चंद्रा पब्लिक स्कूल,महात्मा गांधी इंटर कालेज, रमानाथ उमाशंकर इंटर कालेज, लार्ड बुद्ध पब्लिक स्कूल, जी एस नेशनल पब्लिक स्कूल, एस एन पब्लिक स्कूल बकैनिया उसका बाजार सहित 25 विधालयों के बालक बालिकाओं ने प्रतिभाग किया। पुरस्कार वितरण के लिए मुख्य अतिथि पूर्व विधायक भाजपा नेता बजरंग बहादुर सिंह, विशिष्ट अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश जायसवाल, एसबीआई शाखा प्रबंधक चंद्र कुमार, विधालय प्रबंधक महमूद आलम रहे मौजूद। जूनियर एवं सीनियर मे प्रथम पुरस्कार श्रृष्टि शर्मा तथा शिवांश चौरसिया को शाखा प्रबंधक के द्वारा 25000रुपये का चेक सिल्ड मेडल एवं सर्टिफिकेट देकर पुरस्कृत किया गया। द्वितीय पुरस्कार एस एन पब्लिक स्कूल उसका बाजार के छात्र आर्यन तथा आलमाईटी इंटर कालेज के छात्र विधासागर शुक्ल को चेयरमैन एवं पूर्व विधायक द्वारा 7000 रुपये की रेंजर साईकिल के साथ मेडल सर्टिफिकेट देकर पुरस्कृत किया गया।कक्षा 6 से 8 जूनियर सेक्सन मे आलमाईटी के छात्र आनंद गुप्ता तथा सीनियर सेक्सन मे प्रथम वीजेता

एस एन पब्लिक स्कूल उसका बाजार से छात्रा शालू यादव को मोबाईल टेबलेट के साथ मेडल सर्टिफिकेट देकर पुरस्कृत किया गया।शेष दस छात्रों प्रभु मौर्या, राहुल यादव, अनिकेत सहानी, कृष्णा सहानी,नंदनी भारती उसका बाजार,राखी पाण्डेय, आर्यन जायसवाल को सांत्वना पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया गया।इस दौरान टीम के सदस्य यश जायसवाल, पीयूष जायसवाल, अमन जायसवाल, शैली कसौधन, राजेश कसौधन, नटवर गोयल, रामकुमार गुप्ता ब्लाक प्रमुख उदयराज यादव पूर्व ब्लाक प्रमुख हरिश्चंद्र सोनकर, चंदु सिंह सहित नगर पंचायत के सभासद मौजूद रहे।