अंतर्जनपदीय लूट गैंग के शातिर दो सदस्य लूटे गए आभूषणों के साथ गिरफ्तार।

- अंतर्जनपदीय लूट गैंग के शातिर दो सदस्य लूटे गए आभूषणों के साथ गिरफ्तार।

मैनपुरी- जनपद मैनपुरी की कुरावली थाना पुलिस और स्वाट टीम ने लूट के ऐसे गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया जो आस पास के जनपदों में राहगीरों को लूट का शिकार बनाते थे। पकड़े गए बदमाशों ने विगत दिनों 26 नवम्बर को थाना कुरावली क्षेत्र के कुरावली घिरोर मार्ग पर सोनई के पास आभूषणों की लूट की घटना को अंजाम दिया था पुलिस घटना को चुनौती मानते हुए बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए जांच में जुट गई।जांच के दौरान पुलिस को कुछ सीसीटीवी फुटेज हाथ लगे इसी की मदद से पुलिस ने लूटेरे गैंग के दो सदस्यों कुलदीप और सनी को गिरफ्तार कर लिया तथा उनकी निशानदेही पर लूट का माल भी बरामद कर लिया लूटेरो के पास से पुलिस ने लूट में प्रयुक्त बाइक, और लूटे गए लाखों रुपये कीमत के आभूषणों को बरामद किया है दोनों ही पकड़े गए लूटेरे जनपद एटा के थाना जैथरा क्षेत्र के रहने वाले बताए बताए जा रहे हैं।