पीलीभीत से जयपुर ईंट भट्टे पर मजदूरी का कार्य करने जा रहे मजदूर को टॉयलेट जाने के लिए बस रोकने को कहने पर ठेकेदार और बस कंडक्टर ने मजदूर को दिया धक्का,बरेली में मजदूर की हुई दर्दनाक मौत।

पीलीभीत से जयपुर ईंट भट्टे पर मजदूरी का कार्य करने जा रहे मजदूर को टॉयलेट जाने के लिए बस रोकने को कहने पर बस कंडक्टर ने मजदूर को दिया धक्का,बरेली में मजदूर की हुई दर्दनाक मौत।

राजेश गुप्ता संवाददाता पीलीभीत।

यूपी के जनपद पीलीभीत से एक दिल दहलाने वाला मामला प्रकाश में आया है जहां पीलीभीत से एक मजदूर जो अपने परिवार के साथ प्राइवेट बस के द्वारा की कोतवाली जहानाबाद क्षेत्र के ग्राम रामनगर से ठेकेदार के साथ जयपुर ईंट भट्टे पर मजदूरी का कार्य करने जा रहा था।बरेली में बजरंग ढाबा के पास मजदूर विजयपाल के कहने पर की उसको टॉयलेट जाना है बस रोक दीजिए,जिस पर बस के कंडक्टर और ठेकेदार राजेंद्र,और लीलाधर के द्वारा मजदूर विजय पाल को बस से धक्का दिया गया,जिससे विजयपाल पहिए के नीचे आ गया और उसकी मौके पर ही दब कर दर्दनाक मौत हो गई।हालांकि सूचना पर बरेली बारादरी पुलिस के द्वारा मौके पर पहुंचकर मृतक विजय पाल के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम करवाया गया है।मृतक विजयपाल अपने पीछे पत्नी और दो मासूम बच्चे छोड़ गया है।कल मृतक मजदूर विजयपाल का शव उसके गांव रामनगर पहुंचा जहां परिवार जनों का रोल होकर बुरा हाल है।