मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला कोरिया में कार्यशाला का आयोजन अंर्तराष्ट्रीय महिला हिंसा उन्मूलन दिवस के अवसर पर

बैकुण्ठपुर। अंर्तराष्ट्रीय महिला हिंसा उन्मूलन दिवस 25 नवंबर के अवसर पर कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला कोरिया में कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें महिलाओं के ऊपर होने वाले हिंसा एवं उत्पीड़न से संबंधित विषय पर विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे जिला कार्यालय, जिला चिकित्सालय एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पटना एवं सोनहत के महिला कर्मचारियों द्वारा अपने विचार रखे गए तथा विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया, 25 नवंबर से 15 दिसंबर तक जिले के विभिन्न स्वास्थ्य संस्थाओं में महिला हिंसा एवं उत्पीड़न से संबंधित कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। इस कार्यशाला के अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरएस सेंगर , जिला कार्यक्रम प्रबंधक डा. प्रिंस जायसवाल, जिला प्रबंधक प्रशिक्षण एवं एचआर राकेश सिंह, जिला समन्वयक एनटीईपी शिशिर जायसवाल, डॉ. सृष्टि सोनी, डॉ. सुगुप्ता, सरोजनी राय, तारा मराबी, साधना तिवारी, संगीता सिंह, ताबिता भगत, पूनम लकड़ा एवं विभाग के अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।