प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को डीएम ने प्रदान किया चेक

रायबरेली।जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने कलेक्ट्रेट स्थित बचत भवन में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को प्रतीकात्मक चेक प्रदान किया । इस अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा लखनऊ में लाभार्थियों को चेक प्रदान करने का जिसका सीधा प्रसारण बचत भवन में देखा गया।जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के समस्त लाभार्थियों को वित्तीय वर्ष 2023-24 के प्रथम चरण माह नवम्बर से दिसम्बर, 2023 में 01 निःशुल्क गैस रिफिल एवम् द्वितीय चरण माह जनवरी से मार्च, 2024 तक 01 निःशुल्क गैस रिफिल उपलब्ध कराया जायेगा। इस प्रकार प्रथम व द्वितीय चरण में कुल 02 निःशुल्क गैस सिलेण्डर उपलब्ध कराये जायेगें।प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के वह लाभार्थी, जिनके आधार उनके बैंक खाते से लिंक होगें तथा जिनके आधार प्रमाणित होंगे, वहीं उक्त योजना हेतु पात्र होगें तथा उन्हें ही निःशुल्क गैस सिलेण्डर वितरित किया जायेगा।प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थी निःशुल्क गैस सिलेण्डर रिफिल हेतु अपने गैस एजेन्सी पर जायेगें, जहाँ वह गैस का निर्धारित मूल्य जमा कर गैस रिफिल प्राप्त करेंगे,जिसका भुगतान सम्बन्धित ऑयल कम्पनियों द्वारा आधार प्रमाणीकरण के उपरान्त 05 दिवस के अन्दर उनके आधार लिंक बैंक खाते में अन्तरित किया जायेगा।इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रफुल्ल त्रिपाठी, नगर मजिस्ट्रेट प्रकाश चंद्र, जिला पूर्ति अधिकारी विमल कुमार शुक्ला के अतिरिक्त सभी लाभार्थी उपस्थित थे।