पोस्ट ऑफिस विद्युत व्यवस्था गुल उपभोक्ता परेशान

सलोन,रायबरेली।तहसील मुख्यालय का पोस्ट ऑफिस अक्सर किन्ही ना किन्हीं वजह से चर्चा में बना रहता है।हजारों जमा कर्ताओं के भीड़ अक्सर पोस्ट ऑफिस में बनी रहती है।परंतु उन्हें तब लंबा इंतजार करना पड़ता है जब बिजली सप्लाई बाधित हो जाती है।पोस्ट ऑफिस में लगा जनरेटर जल जाने के कारण लोगों को बिजली आने का इंतजार करना पड़ता है।पोस्ट ऑफिस के जिम्मेदारों की माने तो पोस्ट ऑफिस में लगाया गया इनवर्टर संबंधित कंपनी को भुगतान न होने के कारण कंपनी उसे खोल ले गई, जिसके चलते बिजली सप्लाई कटने पर जमा निकासी के लिए सम्मानित खाता धारकों को इंतजार करना पड़ता है।वही स्थानीय जमा करता की माने तो 9:00 बजे से संचालित होने वाला पोस्ट ऑफिस कार्यालय 10:30 के बाद काउंटर पर लोग बैठते हैं।जिससे भी लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाला सलोंन पोस्ट ऑफिस अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है।तहसील मुख्यालय पर बैठे उप जिला अधिकारी सहित कोई भी जिम्मेदार अधिकारी इस ओर नजर नहीं डाल रहा।विभाग के कर्मचारी मस्त और सलोंन की जनता त्रस्त।वही सलोन शाखा के उप डाकपाल से डाकघर में विद्युत व्यवस्था की जानकारी के बारे में दूरभाष पर संपर्क किया गया तो बताया की डाक घर में लगा जरनेटर खस्ताहाल में पड़ा है,जिसके बारे मंडल कार्यालय में सूचित किया,दूसरा इन्वर्टर व्यवस्था ब्रांच में प्राइवेट कंपनी का लगा था पेमेंट को लेकर कंपनी अपना इन्वर्टर निकाल ले गई।जिसके बारे मंडल कार्यालय को सूचना दे दी गई।विद्युत व्यवस्था से नगर वासी चित परिचित है।कब आए और कब जाए,उपभोक्ताओं को समस्या है जब तक निर्बाध रूप से सप्लाई नहीं मिलती तब तक काम निपटाना असंभव रहता है।देर रात तक ब्रांच का काम खत्म कर तब ऑफिस छोड़ते है।