बाइक की मांग पूरी नही होने पर महिला की गला दबाकर की हत्या

बरेली । दहेज लोभियों ने एलसीडी और अपाचे मोटरसाइकिल की मांग पूरी नही होने पर महिला की गला दबाकर हत्या कर दी थाना भोजीपुरा पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजा।थाना शेरगढ़ के गांव रम्पुरा निवासी मृतका के पिता श्रीपाल ने बताया ममता की शादी थाना भोजीपुरा क्षेत्र के गांव हँसा में दुर्गा प्रसाद के पुत्र अजय कुमार के साथ की थी अजय कुमार राजमिस्त्री का काम करता है शादी को डेढ़ वर्ष हुए है । शादी में हैसियत के हिसाब से स्प्लेंडर मोटरसाइकिल सहित सभी प्रकार का दहेज दिया था। श्रीपाल का आरोप है कि शादी के 2 महीने बाद अजय कुमार अपाचे मोटरसाइकिल और एलसीडी की मांग करने लगे इसको लेकर अजय कुमार उसकी सास रमका देवी , ससुर दुर्गा प्रसाद आए दिन ममता को प्रताड़ित करते थे ममता लगातार ससुराल वालों की पिता से फोन पर शिकायत करती थी सोमवार को पति अजय कुमार , सास रमका देवी , ससुर दुर्गा प्रसाद ने ममता का गला दबाकर हत्या कर दी। दुर्गा प्रसाद ने श्रीपाल को फोन करके बताया की तुम्हारी लड़की खत्म हो गई हैं श्रीपाल परिवार बालो के साथ ममता के घर पहुंचे ममता की लाश जमीन पर पड़ी थी ससुराल वाले सभी फरार थे थाना भोजीपुरा पुलिस को सूचना दी पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम को भेजा ।