बिहार सरकार के द्वारा चलाए गए महत्वाकांक्षी योजनाओं को लेकर लोक कल्याणकारी योजनाएं एवं जनसंवाद को लेकर चर्चाएं

मों साजिद की रिपोर्ट

खगड़िया: जिला के अंतर्गत बेलदौर प्रखंड में बिहार सरकार के द्वारा चलाए गए महत्वाकांक्षी योजनाओं को लेकर लोक कल्याणकारी योजनाएं एवं जनसंवाद को लेकर चर्चाएं की गई। मुख्य अतिथि के तौर पर जिला अधिकारी अमित कुमार पांडे हुये शामिल रिपोर्ट के अनुसार बताया जा रहा है। कार्यक्रम में प्रखंड स्तर से लेकर अनुमंडल स्तर और जिला अस्तर तक के पदाधिकारी भाग लिए। मालूम हो कि इस कार्यक्रम की अध्यक्षता तेलीहार पंचायत के मुखिया सह जिला मुखिया महा संघ के अध्यक्ष अनिल सिंह ने किया। मौके पर डीडीसी संतोष कुमार, गोगरी एसडीओ अमन कुमार सुमन, प्रखंड विकास पदाधिकारी सतीश कुमार, सीईओ सुबोध कुमार,गोगरी डीएसपी रमेश कुमार,थानाध्यक्ष परेंद्र कुमार, चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर मुकेश कुमार, प्रखंड कृषि पदाधिकारी सरजुग रविदास समेत जिले के तमाम पदाधिकारी उक्त कार्यक्रम में भाग लिए। बताते चलें कि विरधा पेंशन, उजाला योजना, नल जल योजना आवास योजना समेत विभिन्न विभिन्न योजनाओं पर जिले के पदाधिकारी के द्वारा पंचायत क्षेत्र के ग्रामीणों के बीच चर्चा किया। मालूम हो कि जिला शिक्षा पदाधिकारी ने छात्र-छात्राओं के लेकर मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना नवंबर के छात्राओं को सरकार के द्वारा पोशाक राशि जो छात्र बिहार बोर्ड परीक्षा में प्रथम स्थान लाते हैं। उनके लिए सरकार के द्वारा प्रथम श्रेणी में करीब दस हजार रुपए सरकार के द्वारा दिया जाता है। वहीं इंटर के छात्र-छात्राओं को बालिका प्रोत्साहन योजनाओं के तहत करीब 25 हजार रुपया दी जाती है। वहीं श्रम संसाधन विभाग के पदाधिकारी ने ग्रामीणों के बीच कहा कि जो मजदूर प्रवासी हैं उनके मृत्यु हो जाने के बाद सरकार के द्वारा प्रोत्साहन राशि के तौर पर दो लाख दी जाती है। वही डीएम अमित कुमार पांडे ने उक्त पंचायत के ग्रामीणों से संवाद किए। संवाद के दौरान वार्ड नंबर 11 के ग्रामीण रामदेव शर्मा, वार्ड नंबर 3 के ग्रामीण सुभाष शर्मा, शांति देवी, वार्ड नंबर 1 के ग्रामीण सूबुक लाल सिंह, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष पवन सिंह, किसान नेट शैलेंद्र कुमार वर्मा ने ग्रामीणों की समस्याओं को डीएम अमित कुमार पांडे से अवगत कराया और उन्होंने ग्रामीणों से समस्याओं से रूबरू हुए और ग्रामीण अपना समस्याएं बताईं। वही शांति देवी का कहना हुआ कि सरकार के द्वारा 5 डिसमिल जमीन तो दे दी गई?। लेकिन जमीन मालिक उक्त जमीन पर चढ़ने नहीं देते हैं। उक्त बात को गंभीरता से लेते हुए डीएम अमित कुमार पांडे अपने अधीनस्थ कर्मी सीओ सुबोध कुमार को जांच करने का निर्देश दिया। वहीं ग्रामीण सूत्रों पर भरोसा करें तो जब कोई बिहार सरकार की कार्यक्रम बेलदौर प्रखंड क्षेत्र में होती है तो उक्त कार्यक्रम मुख्यालय में ना होकर तेलीहार पंचायत में होती है। जिस कारण स्थानीय जनप्रतिनिधि से लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। वही शनिवार को उक्त पंचायत को दुल्हन के तरह सजाया गया। सभी की समस्या को सुना गया कई समस्या को मौके पर निष्पादन भी किया गया कई समस्या को जल्द निष्पादन किया जाएगा ऐसा आश्वासन दिया गया शिबिर लगाकर