नशा का सेवन करके युवा पीढ़ी अपनी जिंदगी को कर रहे हैं। बर्बाद

गोगरी: युवा पीढ़ी नशे की लत से अपने जिंदगी को कर रहे हैं। बर्बाद रिपोर्ट के अनुसार बता दे की गोगरी अनुमंडल के विभिन्न क्षेत्रों में प्रतिबंधित नशा का सेवन खुलेआम होता है। शाम होते ही नशेरियों का जमाबरा लगता है। लगातार मध- निषेध विभाग की छापेमारी होने के बावजूद नशेरी अपना आदत से बाज नहीं आ रहे हैं। गोगरी जमालपुर के विभिन्न क्षेत्रों में धरले से खुल रहा है कॉफी शॉप कॉफी शॉप के आर में कई तरह का नशा का होता है। बिक्री कम उम्र के बच्चे और विशेष तौर कोचिंग में पढ़ने वाले छात्र नशे के शिकार हो रहे हैं। प्रतिबंधित नशा गांजा, दारु, खुलेआम सेवन हो रहा है। कई बार स्थानीय प्रशासन ने भी छापेमारी की है। उसके बावजूद खुलेआम नशा पी रहे हैं। और अपने उम्र के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। कई बार तो जहरीली शराब पीने के कारण लोग की जान भी जा चुकी है। उसके बाद जो संभालने का नाम नहीं ले रहे हैं। बताते चले कि गोगरी अनुमंडल के पंसारी हाई स्कूल के समीप स्माइकर धंधे बाज खुलेआम बेचते हैं। स्थानीय प्रधानाध्यापक स्कूल के इस पर एक बार भी शिकायत नहीं किए हैं। तब तो नशा खुलेआम यहां बिकता है। ऐसा हम नहीं स्थानीय मुसाफिरों का कहना है। एवं जनता गोगरी कुंडी पर खुलेआम देसी दारू बिकता है। ग्रामीण क्षेत्रों में खुलेआम जहरीली शराब भी बनता है। और लोग खुलेआम पीते हैं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक तरफ शराबबंदी के कानून का पूरे जोर पालन करने का कोशिश कर रहे हैं। दूसरे तरफ आमजन से लेकर कई गणमन सदस्य खुलेआम नशा करते हैं। स्कूल और कोचिंगों के बाहर लगभग 200 मीटर पर किसी भी सिगरेट की दुकान नहीं होनी चाहिए लेकिन गोगरी जमालपुर के हर कोचिंग हर स्कूल के बाहर सिगरेट खुले आम बिकता है। नशा करने से कैंसर होता है। हृदय रोग बीमारी उसके बावजूद लोग सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। कई बार विशेष अभियान के तहत स्कूल कॉलेज में नशा- मुक्ति अभियान चलाया जाता है।एवं सड़क पर घूम-घूम के इसका प्रचार किया जाता है। कि नशा ना करें नशा से पूरा घर परिवार खराब होगा फिर भी बिहार में नशा खुलेआम बिकता है।