कप्तान ने कांस्टेबल को 5100 रुपए का दिया पुरस्कार

फर्रुखाबाद। थाना कमालगंज में तैनात कांस्टेबल संजीव कुमार को फतेहगढ़ पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने 5100 रुपए का नगद पुरस्कार दिया। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने हाथ मिलाकर कांस्टेबल संजीव कुमार का उत्साह बढ़ाया।गौरतलब कि दिनांक 20 सितम्बर को खुदागंज के एक व्यक्ति द्वारा कमालगंज पुलिस को सूचना दी गई थी कि फर्रुखाबाद खुदायगंज कन्नौज बॉर्डर पर काली नदी पुल से एक व्यक्ति आत्महत्या करने के लिए नदी में कूद गया है।घटना की सूचना पुलिस को दी गई थी सूचना पर पंहुचे कांस्टेबल संजीव कुमार ने अपनी जान की परवाह न करते हुए काली नदी में कूद गए थे और उन्होंने काली नदी से युवक अतुल श्रीवास्तव पुत्र स्व.वेदराम श्रीवास्तव उम्र करीब 38 वर्ष निवासी भोलेपुर फतेहगढ़ फर्रुखाबाद को काली नदी से सकुशल बाहर निकाल लिया था।इनके द्वारा किए गए कार्य की पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने प्रशंसा की और उन्हें 5100 रुपए का नगद पुरस्कार दिया। एवं हाथ मिलाकर कांस्टेबल का उत्साह बढ़ाया।