स्वच्छता अभियान पखवाड़े के तहत नगर पंचायत अध्यक्ष ने सीएचसी ऊंचाहार में सफाई कर जन जागरूक किया

ऊंचाहार,रायबरेली।प्रधानमंत्री के एक दिन एक घन्टा सफाई अभियान के अंतर्गत ऊंचाहार नगर पंचायत की ओर से पहले दिन सीएचसी अस्पताल में सफाई के लिए लोगों ने श्रमदान किया।गांधी जयंती की पूर्व संध्या पर प्रधानमंत्री की अपील पर स्वच्छता अभियान एक पखवाड़े तक चलाया जाएगा।इस स्वच्छता अभियान में नगर पंचायत के सफाई कर्मचारियों के साथ चेयरपर्सन ममता जायसवाल समेत सभासदों व संभ्रांत लोगों ने झाड़ू लगा कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान सीएचसी अस्पताल परिसर की सफाई की गई। इसमें भाग ले रहे लोगों ने रास्तों में झाड़ू लगाई व आस पास पड़े कूड़ा करकट को उठाया।नगर पंचायत अध्यक्ष ममता जायसवाल ने बताया कि महात्मा गांधी ने लोगों ने साफ सफाई का संदेश दिया था। साफ सफाई कर नगर को स्वच्छ बनाना ही बापू को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।प्रधानमंत्री के सफाई अभियान के आह्वान पर एक पखवाड़े तक लोगों के श्रमदान के सहयोग से अभियान को सफलता दिलाने का प्रयास किया जा रहा है। अध्यक्ष प्रतिनिधि कृष्णचन्द्र जायसवाल ने बताया कि एक पखवाड़े तक रोजाना एक घंटे स्वयं सेवकों के श्रमदान से नगर के विभिन्न मोहल्लों, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, नगर के विद्यालयों में सफाई की जायेगी। ताकि लोगों में साफ सफाई के प्रति जागरूकता पैदा करने का प्रयास है। इस अभियान में सभासद शैलेश गुप्ता, नरेन्द्र गुप्ता, रेखा, अंजू जायसवाल, मोहम्मद अहमद,अरविंद मौर्य, राजू, नौशाद, संतोष, इश्तियाक अहमद आदि शामिल रहे।