डीएम की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न

रायबरेली।जिलाधिकारी हर्षिता माथुर की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक बचत भवन में हुई।
जिलाधिकारी ने इस संबंध में फ्लाई ओवर और राजमार्गो पर की गई प्रकाश व्यवस्था की जानकारी ली।उन्होंने निर्देश दिया कि खराब हो चुकी लाइटो को जल्द से जल्द बदला जाए।लोक निर्माण विभाग को उन्होंने निर्देश दिया कि खराब हो चुकी सड़कों की मरम्मत कराई जाए।सड़क दुर्घटना को रोकने के लिए सड़कों की ऑडिट कराई जाए।उन्होंने निर्देश दिया कि ब्लैक स्पॉट के सुधार के लिए साइनेज लगवाने का कार्य शीघ्र कराया जाए।अवैध कटो को बंद कर दिया जाए।साथ ही सभी कटो पर साइन बोर्ड लगाया जाए। राष्टीय राज मार्गो पर कैमरे लगाए जाएं।सड़को के किनारे स्थित ढाबो पर भी कैमरे लगाने के निर्देश दिए जाएं।ढाबो पर पार्किंग की भी पर्याप्त व्यवस्था होनी चाहिए।नगरीय मार्गो का निरीक्षण किया जाए जहाँ भी अतिक्रमण है उसे हटाया जाए।विद्यालयो में चलने वाले वाहनो की जांच अवश्य की जाए।बीएसए और एआरटीओ को निर्देश दिया कि इस बात का खास ध्यान रखा जाए कि वाहन मानक के अनरूप हो। बिजली विभाग को निर्देश दिया कि मार्ग में पड़ने वाले बिजली के खंभो और ट्रांसफार्मर को उचित स्थान पर स्थानांतरित किया जाए।
बैठक में अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) प्रफुल्ल त्रिपाठी, नगर मजिस्ट्रेट प्रकाश चंद्र,एआरटीओ, बीएसए, ईओ उपस्थित रहे।