चर्चित चौकी प्रभारी इन्हौना

अमेठी - रविवार को थाना शिवरतनगंज लाकप में दलित रामऔतार पासी पुत्र राम अभिलाष निवासी भिखारीपुर मजरे पन्हौना की मौत ने शिवरतनगंज पुलिस के काले कारनामे की कलई खोल कर रख दी हैं। घटना के बाद एसपी डा.ख्याति गर्ग ने थानाध्यक्ष ज्ञानचंद्र शुक्ला चौकी इंचार्ज धीरेन्द्र वर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। वहीं चौकी इंचार्ज धीरेन्द्र वर्मा के बडे़ कारनामे क्षेत्र से उभर कर सामने आए है।सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार इन्हौना चौकी इंचार्ज के कई विवाद रहे है,सूत्रों के मुताबिक उ.नि.धीरेन्द्र वर्मा अपनी सरकारी रिवाल्वर व सरकारी पट्टे (बेल्ट)की हनक पर आम जनमानस में पुलिस की किरकिरी करवाकर खाकी को शर्मसार करने का कार्य किया है। इन्हौना चौकी इंचार्ज धीरेन्द्र वर्मा द्वारा कारित कुछ चौंका देने वाले तथ्य आज अखबार की पड़ताल में सामने आये हैं। चौकी प्रभारी की कृतियों पर एक नजर पहला मामला- खेत में पानी लगाए इन्हौना निवासी किसान देवी लोहार को चोर बताकर हिरासत में लेना दूसरा मामला-सरांय गोपी निवासी रमजान फकीर को मामूली प्रकरण में हिरासत मे लेकर वसूली, तीसरा मामला-जियापुर निवासी मो.कुद्दूस को जमीनी प्रकरण में हिरासत में लेकर उंखाड़ी थी दाड़ी, चौथा मामला-शमीम उर्फ कुट्टू निवासी अचलगढ़ को मामूली विवाद में पीटकर अवैध वसूली पाँचवा मामला-कस्बा इन्हौना में टैंपो चालक की पिटाई कर अवैध वसूली, छठवां मामला-चाय पानी का होटल चलाने वाली विधवा गुड़िया की कनपटी पर रखा रिवाल्वर साथ ही दी भद्दी भद्दी गांलियां, बोला सात बजे के बाद नहीं खुलना चाहिए तेरा होटल, सातवां मामला-इन्हौना चौकी स्थित शुबराती पुत्र हबीब दो सगे भाइयों के आपसी विवाद में दोनों को हिरासत में लेकर 8-8 हजार रुपया की वसूली, आठवां मामला-हाल ही मे बकरीद के त्यौहार के दिन शेखनगांव मे मीट व्यवसायी शान मोहम्मद की पिटाई,वह तो गनीमत यह रही कि क्षेत्राधिकारी राजकुमार सिंह के आश्वासन व थानाध्यक्ष के तत्काल मौके पर पहुंच अपनी सूझबूझ से एक बड़ा विवाद होने से बचा लिया था।