महिला सभासद की संदिग्ध मौत मामले में पुलिस ने पति व सास ससुर को भेजा जेल 

अमित श्रीवास्तव

शिवगढ़ रायबरेली। थाना क्षेत्र के रायपुर मूर्तिमाता, नगर पंचायत शिवगढ़ के अजीत खेड़ा वार्ड में महिला सभासद आरती रावत पत्नी आलोक रावत का शव संदिग्ध परिस्थितियों में उसी के घर में पाया गया था, घर वालों ने फांसी लगाकर आत्म्हत्या की बात बताई थी और मृतका के मायके वालों ने हत्या का आरोप लगाया था, घटना के बाद पुलिस और फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटा कर छान बीन शुरु कर दी थी और शव को पी एम हेतु भेज दिया था, मौत के मामले में दूसरे ही दिन शिवगढ़ पुलिस ने प्रेस नोट जारी करते हुए दहेज में चार पहिया वाहन न मिलने के कारण सास ससुर व पति द्वारा दुप्पटे से गला दबा कर हत्या का मामला बताया है और मृतका आरती रावत के पति आलोक रावत, सास निर्मला देवी व ससुर राम गुलाम के विरुद्ध दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक अरशद नदीम, कांस्टेबल सुधीर कुमार, कांस्टेबल मुकेश कुमार, शिव कुमार व महिला आरक्षी दुर्गावती थाना शिवगढ़ जनपद रायबरेली रही।