गुरुवार को एसडीआरएफ टीम गंगा नदी में बच्चो को खोजती रही

ऊंचाहार,रयबररेली।गंगा नदी में नहाते समय तेज बहाव के कारण गंगा नदी में 20सितंबर बुधवार को दो बच्चे डूब गए थे।जिसे प्रशासन की सक्रियता के चलते गोताखोरों की मदद से बच्चों का पता लगाया जा रहा था।दूसरे दिन गुरुवार को एसडीआरएफ की टीम ने पूरा दिन भरसक प्रयास किया,किंतु दोनो बच्चों का पता नही चल सका।गंगा जी वर्तमान में अपना रौद्र रूप धारण किए हुए है।बताते चले कि मामला कोतवाली क्षेत्र के गोकना गांव के पास चांदी बाबा कुटी का है।जहां पर गुंजा उर्फ पायल उम्र 14 वर्ष राकेश कुमार पासी ग्राम गोकना कुटी और अभिषेक कुमार उम्र 12 वर्ष पुत्र रामलाल पासी गोकना कुटी उपरोक्त दोनों गंगा स्नान करने गए थे।जहां गंगा जी के तेज बहाव कारण गंगा जी में डूब गए।वहीं तीसरी युवती सलोनी पुत्री राकेश कुमार उम्र 14 वर्ष पासी गोकना कुटी डूबने से बच गई थी।गुरुवार को एसडीआरएफ इंचार्ज मुईन खान अपनी टीम के साथ खोज बीन में लगे रहे किंतु बच्चों का कुछ पता नहीं चल सका।इस दरम्यान ऊंचाहार प्रशासन भी मौजुद रहा।