जनपद पीलीभीत के खमरिया पुल में पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच चेहल्लुम पर्व पर निकाला गया ताजियों के साथ जुलूस।आईजी डॉ राकेश सिंह की कुशल रणनीति के चलते शांतिपूर्ण रूप से निपटा खमरिया पुल में

जनपद पीलीभीत के खमरिया पुल में पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच चेहल्लुम पर्व पर निकाला गया ताजियों के साथ जुलूस।आईजी डॉ राकेश सिंह की कुशल रणनीति के चलते शांतिपूर्ण रूप से निपटा खमरिया पुल में चेहल्लुम पर्व।

राजेश गुप्ता संवाददाता पीलीभीत।

यूपी के जनपद पीलीभीत की कोतवाली जहानाबाद क्षेत्र के ग्राम खमरिया पुल में पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्वक रूप से चेहल्लुम पर्व पर तजियादारों के द्वारा ताजिया जुलूस निकाला गया।आपको बता दें जुलूस में ग्राम जतीपुर,खमरिया पुल और बार नवादा से आए ताजियों का जुलुस शांतिपूर्वक रूप से निकाला गया।पूरे प्रकरण पर प्रशासन के द्वारा ड्रोन कैमरे से नजर रखी गई है।आपको बताते चलें पूर्व में मोहर्रम पर्व पर हुई चूक के कारण हुए दंगे पर बरेली परिक्षेत्र बरेली पुलिस महानिरीक्षक डॉ राकेश सिंह काफी गंभीर दिखे।आईजी डॉक्टर राकेश सिंह की कुशल सुपरविजन में पीलीभीत पुलिस प्रशासन को सख्त निर्देश दिए गए थे।जिस पर पुलिस प्रशासन ने कोई भी ढील नहीं दी।लगातार कार्रवाई के दौरान कई अराजक तत्वों को पुलिस हिरासत में भी लिया गया था।वही पुलिस ने चेहल्लुम पर्व शांतिपूर्ण रूप से निपटने पर राहत की सांस ली है।
इस दौरान मौके पर पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा,अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार यादव,सीओ सुनील दत्त,एडीएम पीलीभीत,एसडीएम सदर देवेंद्र सिंह,सीओ सदर प्रतीक दहिया के अलावा थाना गजरौला प्रभास चंद्र,थाना न्यूरिया से प्रभारी उदयवीर सिंह,थाना जहानाबाद प्रभारी निरीक्षक उमेश सिंह सोलंकी,थाना दियोरिया कला प्रभारी जवाहरलाल वर्मा के अलावा कई थानों के प्रभारी निरीक्षकों सहित भारी पुलिस फोर्स तैनात रहा।