रंग लाई प्रधान की मेहनत:ओवर ब्रिज की सर्विस रोड व नाली का निर्माण कराए जाने के लिए एनएचएआई ने जारी किया आदेश

ऊंचाहार,रायबरेली।नगरवासियों एवं व्यापारियों के लिए यह हर्ष का है कि वर्ष भर से अधूरे पड़े ओवर ब्रिज के नीचे सर्विस लेन के निर्माण का कार्य अब बहुत जल्द शुरू होने वाला है। ऊंचाहार ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम खोजनपुर प्रधान प्रतिनिधि सुधीर गुप्ता ने बताया कि ग्राम प्रधान रांची गुप्ता के द्वारा नगर की बड़ी रेलवे क्रॉसिंग पर बने ओवर ब्रिज के नीचे अधूरे पड़े सर्विस लेन के निर्माण का कार्य कराने के लिए पीएमओ ऑफिस को संबोधित एक पत्र दिनांक 3_8_2023 को तथा ऑनलाइन संदर्भ संख्या PMOPG/D/2023/0179795 दिनांक 24_8_2023 को भेजा गया था।पत्र का संज्ञान लेने के बाद भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने ऊंचाहार रायबरेली राष्ट्रीय राजमार्ग - 30 पर बने ओवर ब्रिज की सर्विस रोड और नाली बनाए जाने के संबंध में आदेश जारी किया है साथ ही उसकी प्रतिलिपि भेजकर खोजनपुर प्रधान रांची गुप्ता को भी अवगत कराया है।पत्र में लिखा गया है कि आपके द्वारा भेजा गया पत्र कार्यालय को प्राप्त हुआ है इसके संबंध में कार्यदाई संस्था को उक्त निर्माण कार्य को करने के लिए निर्देशित कर दिया गया है।जिसमें यह भी लिखा है कि शीघ्रतिशीघ्र इस कार्य को यदि कार्यदाई संस्था नहीं कराती है तब उस स्थिति में उसी के रिस्क एंड कॉस्ट पर उक्त कार्य को एनएचएआई कार्यालय द्वारा कराया जाएगा।ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सुधीर गुप्ता ने बताया कि आम जनमानस की समस्याओं के समाधान के लिए हम हमेशा से सजग रहे हैं और ऐसे जनहित के कार्य सदैव जारी रहेंगे।