डेलापीर तालाब से अवैध कब्जा हटाने पर महिलाओं ने जमकर किया हंगामा

बरेली डेलापीर तालाब के आसपास से अवैध कब्जा हटाने पर शुक्रवार को हंगामा हुआ। मकान खाली कराने पर महिलाएं बुलडोजर के सामने आकर खड़ी हो गई प्रवर्तन दल की टीम ने उन्हें हटाया, इसके बाद कार्रवाई की गई। शुक्रवार की सुबह नगर निगम के अतिक्रमण प्रभारी ललतेश कुमार सक्सेना के नेतृत्व में टीम डेलापीर तिराहा पर स्थित तालाब की जमीन से स्थायी कब्जे हटाने पहुंची यहां एक मकान बना हुआ था जिसे खाली करने के आदेश दो दिनों पहले ही दिए जा चुके थे। बुलडोजर के आने पर महिलाएं सामने आकर खड़ी हो गई।काफी देर समझाने के बाद प्रवर्तन दल की टीम ने महिलाओं को हटाया गया और मकान खाली करने के निर्देश दिए गए। अतिक्रमण दस्ता प्रभारी जयपाल सिंह पटेल ने बताया कि जमीन पर 24 वर्ष से लोगों ने अवैध कब्जा कर मकान और दुकानें बना ली थी। जिस पर मामला कोर्ट में चला गया था। बाद में हाईकोर्ट ने निचली अदालत का आदेश रद्द कर दिया था। जिसके बाद में नगर निगम ने नोटिस देकर अवैध कब्जा हटाने का निर्देश दिया था।