ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत अधिकारी की उदासीनता के कारण कीचड़ वाले रास्ते से चलने को मजबूर ग्रामीण

महराजगंज/ रायबरेली।कहने को तो सबसे बड़ी ग्राम पंचायत है बावन बुजुर्ग बल्ला लेकिन अगर कुछ नहीं है तो वह है विकास ग्राम प्रधान प्रतिनिधि पंकज गुप्ता क्षेत्र में ढिंढोरा पीटा करते हैं कि विकास के मामले में हमने ग्राम सभा को आदर्श ग्राम पंचायत बना दिया है लेकिन ग्रामीण आज भी कीचड़ वाले रास्ते से चलने को मजबूर हैं। अमावा विकासखंड क्षेत्र की बदहाल ग्राम पंचायत में जिस तरह ग्रामीण कीचड़ वाले रास्ते से चल रहे हैं यह बदहाली बताने के लिए काफी है । ग्राम पंचायत बावन बुजुग बल्ला के महीपतगंज में खड़ंजे में भरे हुए कीचड़ से ग्रामीण आने जाने को मजबूर है वही जहां केंद्र की मोदी सरकार व राज्य की योगी सरकार स्वच्छता अभियान को लेकर तरह-तरह के कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को साफ सफाई के लिए जागरुक कर रही है तो वही ग्राम प्रधान प्रतिनिधि पंकज गुप्ता द्वारा खुलेआम स्वच्छता अभियान की धज्जियां उड़ाई जा रही है। वही ग्रामीणों का कहना है कि गांव में तैनात सफाई कर्मी यहां कभी नहीं आता ग्रामीणों ने इस समस्या को लेकर कई बार शिकायत भी की लेकिन समस्या का निदान नहीं हुआ विकासखंड अमावा के महिपतगंज में खड़ंजे पर जमे हुए कीचड़ की वजह से ग्रामीणों को आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है सफाई अभियान सिर्फ कागजों पर चलाए जा रहा है धरातल पर कुछ भी नहीं है

इनसेट
सरकार जहां स्वच्छता के नाम पर करोड़ों रुपया ग्राम पंचायत में पानी की तरह बहती है लेकिन ग्राम प्रधानों और ग्राम पंचायत अधिकारी की उदासीनता के कारण योजनाएं तो चलती हैं लेकिन उन योजनाओं से ग्रामीणों को लाभ कम और परेशानी ज्यादा मिलती है कहने को तो रास्ता है लेकिन जब रास्ते में कीचड़ है तो रास्ता किस काम का

इनसेट
बारिश का मौसम चल रहा है इस समय मच्छर मलेरिया आदि रोग फैलने की आशंका सबसे ज्यादा ग्रामीण क्षेत्रों में बनी रहती है क्योंकि साफ सफाई के अभाव में तमाम तरह के जीव पैदा हो जाते हैं और वह मानव के लिए बीमारी का कारण बन जाते हैं रास्ते में भरे हुए कीचड़ से आती हुई दुर्गंध और मच्छरों के साम्राज्य ने ग्रामीणों का जीना दूभर कर रखा है

इनसेट
सफाई अभियान कागजों तक सीमित तस्वीर कुछ और ही बयां कर रही हैं बाला ग्राम पंचायत में साफ सफाई न होने के कारण रास्ता चल युक्त हो चुका है तो केवल कागजों पर ही हो रही है साफ सफाई