दिलों पर राज करने वाला जननायक अखिलेश सिंह जैसे दूसरा कोई नही आएगा - पूनम सिंह

रायबरेली।दुनिया पर तो कई लोग राज कर गए लेकिन जनता के दिलों में राज करने वाला जननायक स्व. अखिलेश सिंह जैसा कोई दूसरा न आएगा।पूज्यनीय भैया की आज चतुर्थ पुण्यतिथि है।आज के दिन रायबरेली का हर शख्श अपने जननायक को याद कर रहा है।यह बात कमला फाउंडेशन की अध्यक्ष पूनम सिंह ने पूर्व विधायक स्व.अखिलेश सिंह की चतुर्थ पुण्यतिथि कार्यक्रम के दौरान सुपर मार्केट में आयोजित विशाल भण्डारे के आयोजन पर कही। भण्डारे की शुरुआत पूजा अर्चना करने के बाद स्व. अखिलेश सिंह की तस्वीर पर माल्यर्पण करके की गई।

उन्होंने कहा कि आज पूजनीय बड़े भैया स्वर्गीय अखिलेश सिंह जी की पुण्यतिथि पर सुबह गुरुद्वारे में जाकर अरदास की।उसके बाद सुपर मार्केट में हर बार की तरह एक विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जैसा की सभी जानते हैं कि रायबरेली की जनता भैया को प्रेम करती थी और भैया भी अपनी रायबरेली की जनता के हर सुख दुख में शामिल रहते थे।आज हम सभी एकजुट होकर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दे रहे हैं। गरीबों व मजलूमों के लिए खड़े रहना,उनकी सेवा करना भैया का स्वभाव था।यदि मैं भी उनके स्वभाव को अपने भीतर शामिल करके अपनी जनता के लिए कुछ कर पाऊं तो यह मेरा सौभाग्य होगा।

इस मौके पर स्व. अखिलेश सिंह जी की बहन गीता सिंह, जयराज सिंह, सभासद एसपी सिंह, सभासद साबिस्ता ब्रजेश, सभासद पुष्पा यादव, गुरमीत तनेजा, सभासद संजय श्रीवास्तव, सभासद पंकज साहू, सभासद रामखेलावन, सभासद मनोरमा सिंह, किरण शुक्ला, ब्रजेश श्रीवास्तव, शिव शक्ति भंडारा समिति के संस्थापक राजेन्द्र अवस्थी, महेंद्र अग्रवाल, जगदीश चेनानी, पंकज मिश्रा, प्रदीप पांडे, दिलीप वाधवानी, राजीव अग्रवाल, महेंद्र अग्रवाल, डॉ आर के मौर्या, दिनेश सिंह चौहान, उदय सिंह, भोला सिंह, नागेंद्र परिहार, मकसूद खान, हितेंद्र सिंह, प्रदीप सोनकर, प्रकाश हसानी, रवि सोलोमन, हिमांशु सिंह, जसविंदर सिंह, राजा वर्मा सहित अन्य लोग भी उपस्थित रहे।